BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 05 अप्रैल, 2005 को 10:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गोलकीपर से विकेटकीपर तक

महेंद्र धोनी
विकेटकीपर बनने से पहले गोलकीपर थे धोनी
पाकिस्तान के ख़िलाफ भारत की एक दिवसीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर चुने गए महेंद्र सिंह धोनी के लिए खेल का सफ़र गोलकीपर से विकेटकीपर तक का एक रोमांचक सफ़र रहा है.

कई साल पहले की बात है स्कूल की क्रिकेट टीम के लिए विकेटकीपर की ज़रुरत थी और एक लड़का प्रैक्टिस के दौरान, फुटबाल के मैदान में जिस बारीकी से गेंद को झपट कर पकड़ रहा था, कोच चंचल भट्टाचार्य को लगा कि इस लड़के में वो बात है जिसकी उन्हें तलाश है.

बस फिर क्या था चंचल भट्टाचार्य के संकल्प और महेंद्र सिंह धोनी की मेहनत ने रंग दिखाया और आज भारत के पास एक बेहतरीन ऑल राउँड विकेटकीपर है.

विकेट के दोनों तरफ़ गेंद को सहजता से लपकना, ऐसा लगता है फुटबाल का शुरुआती अनुभव अब भी ढोनी के काम आ रहा है.

धोनी के कोच चंचल भट्टाचार्य का मानना है कि “ धोनी में गज़ब की सकंल्पशक्ति है वो जो एक बार सोच लेता है उसे पूरा करके ही दम लेता है. एकदिवसीय क्रिकेट के लिए उसकी शैली और तकनीक बिल्कुल सही है. उसकी नीति करो या मरो की है. मुझे विश्वास था कि धोनी पाकिस्तान के ख़िलाफ बहुत सफल रहेगा, और आज के स्कोर के बाद तो उसने मेरे विश्वास को साबित कर दिखाया है ”.

महेंद्र सिह धोनी
अपने कोच के साथ है महेंद्र सिंह धोनी

मेहनत, भाग्य, भगवान और ईमानदारी पर विश्वास रखने वाले ढोनी, विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेन्द्र सहवाग को अपना आदर्श मानते हैं.

उनका कहना है “ बांग्लादेश के दौरे के बाद मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है और मैं अब फ़िटनेस पर भी काफी ध्यान देने लगा हूँ. पाकिस्तान जैसी टीम के ख़िलाफ खेलने को लेकर मुझ पर कोई दबाव नहीं है मै अपना नेचुरल गेम खेल रहा हूँ ”.

बेहद साधारण परिवार में जन्में 23 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी शांत स्वभाव के हैं और शायद यही स्वभाव उनको मैदान में एकाग्रता बनाए रखने में मदद देता है.

उनके पिता पान सिंह का कहना है, “वह मेहनत के बल पर ही इस स्तर तक पहुँचा है. मेरा सहयोग इतना ही है कि मैने उसे खेलने से कभी नहीं रोका. वैसे भी पढ़ाई और क्रिकेट के अलावा उसे किसी और चीज़ से कभी कोई मतलब रहा भी नहीं”.

धोनी के माता पिता
धोनी की पृष्ठभूमि मध्यमवर्गीय परिवार की है.

उनका कहना है कि महेंद्र के भारतीय टीम में चुने जाने के बाद से उनकी समाज में पहचान बढ़ गई है और उनके प्रति लोगों के रुख़ में भी बदलाव आया है.

हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी ने दिलीप ट्रॉफी के दौरान एक पारी में आठ कैच पकड़ कर जेएफ़ पार्कर के 25 वर्ष पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की थी और पाकिस्तान के ख़िलाफ आज खेले गए दूसरे एक दिवसीय मैच में भी उन्होंने किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा बनाए गए रनों का नया रिकार्ड बनाया है.

धोनी के शौक बहुत सीमित हैं अंतरमुखी तो वो हैं ही लेकिन जानवरों से उन्हें प्यार है उनका सबसे प्यारा दोस्त उनका पालतू कुत्ता ‘सैम ’ है.

उनकी माँ जानकी देवी का कहना है “ उसके बहुत कम दोस्त हैं, महिला मित्र तो कोई भी नहीं है. वो सभी बातें मुझ से बाँटता है. वो सीढ़ी दर सीढ़ी मेहनत करके यहाँ तक पहुँचा है, मेरी तो भगवान से यही प्रार्थना है कि वो हमेशा सफल हो ”.

आज के मैच को देख कर पूर्व क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ ने ठीक ही कहा है टीम में दूसरा सहवाग आ गया है.

वीरेंदर सहवागमैच का स्कोरकार्ड
कोच्चि में भारत-पाकिस्तान वन डे मैच का स्कोरकार्ड देखें.
वीरेंदर सहवागसहवाग-द्रविड़ का बल्ला
बंगलौर में वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़ का बल्ला ख़ूब चमका.
इंज़माम का सैकड़ा
इंज़माम उल हक़ बंगलौर में अपने टेस्ट करियर का सौंवा मैच खेल रहे हैं.
शोएब मलिकशोएब का प्यार
पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक का दिल मिला है एक भारतीय लड़की से...
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>