भारतीय शूटर अभिनव बिंद्रा पदक से चूके

इमेज स्रोत, Reuters
भारतीय शूटर अभिनव बिंद्रा रियो ओलंपिक में पुरूषों के 10 मीटर एयर राइफ़ल फ़ाइनल में पदक से चूक गए हैं.
फ़ाइनल मुक़ाबले में बिंद्रा 163.8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे. बिंद्रा के करियर का ये आख़िरी ओलंपिक है.
इससे पहले क्वालिफ़ाई करते समय अभिनव बिंद्रा को 625.7 अंक मिले थे.
उधर लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले गगन नारंग पहले ही इस इवेंट में क्वालिफ़ाई नहीं कर पाए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








