माइकल फेल्प्स ने जीता 19वां ओलंपिक गोल्ड

माइकल फेल्प्स

इमेज स्रोत, EPA

अमरीकी तैराक माइकल फेल्प्स ने अपने करियर का 19वां ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है.

अमरीका ने 4x100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले रेस में स्वर्ण पदक जीता. फेल्प्स इस टीम का हिस्सा थे.

अब कुल मिलाकर 31 साल के फेल्प्स के पांच ओलंपिक में 23 पदक हो चुके हैं.

अमरीकी टीम ने तीन मिनट, 9.92 सेकंड्स में ये रेस पूरी की.

माइकल फेल्प्स

इमेज स्रोत, Getty

फ्रांस ने रजत पदक और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कांस्य पदक जीता.

जीत के बाद माइकल फेल्प्स ने कहा, "मेरा दिल बहुत ज़ोर से धड़क रहा था, मुझे लगा कि ये बाहर ही आ जाएगा. मैं इतना भावुक हो गया था कि मुझे रोना आ गया."

2012 में लंदन ओलंपिक के बाद फेल्प्स ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था लेकिन 2014 में वो रिटायरमेंट से वापस आ गए.

माइकल फेल्प्स ओलंपिक के इतिहास में सबसे ज़्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट हैं.

सबसे ज़्यादा स्वर्ण पदक जीतने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रूसी जिमनास्ट लुरीसा लातनीना हैं जिन्होंने नौ गोल्ड मेडल जीते हैं.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)