क्या पदक के साथ विदाई होगी अभिनव बिंद्रा की

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
रियो में जारी 31वें ओलंपिक खेलों में सोमवार को भारतीय खिलाड़ी पुरूष हॉकी, निशानेबाज़ी और तैराकी के महिला और पुरूष मुक़ाबलों में अपना दमख़म दिखाएंगे.
सोमवार को भारतीय हॉकी टीम पी श्रीजेश की कप्तानी में साल 2012 के लंदन ओलंपिक की चैंपियन टीम जर्मनी टीम के ख़िलाफ़ उतरेगी.
इससे पहले भारत ने ग्रुप बी के अपने पहले मुक़ाबलें में आयरलैंड को बेहद संघर्ष भरे मैच में 3-2 से मात दी थी.
भारत के लिए रूपिंदर पाल सिंह ने दो और वी रघुनाथ ने एक गोल किया था.
भारत और आयरलैंड के बीच हुए मुक़ाबलें में दोनो टीमों ने पैनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला.

इमेज स्रोत, HOCKEY INDIA
भारत ने जीत के साथ खाता खोलकर बड़ी मनोवैज्ञानिक जीत भी हासिल की.
अकसर देखा गया है कि भारत की शुरूआत लडखडाते हुए होती है.
दूसरी तरफ जर्मनी ने अपने पहले मुक़ाबले में कनाडा को 6-2 से हराया.
वैसे भारत ने पिछले दिनों चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में जर्मनी को 3-3 से बराबरी पर रोका था.
तब भारत ने पी श्रीजेश की कप्तानी में खेलते पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी जगह बनाई थी और पहली बार रजत पदक भी जीता.

इमेज स्रोत, Reuters
लेकिन सोमवार को भारत की नज़रे रहेंगी अभिनव बिंद्रा पर.
अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर राइफल में निशाना साधेंगे.
साल 2004 में बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले अभिनव बिंद्रा आखिरी बार राइफल थामेंगे.
वह पहले ही एलान कर चुके है कि इसके बाद वह शूटिंग रेंज पर नही उतरेंगे.
उल्लेखनीय है कि भारत के लिहाज़ से अभिनव बिंद्रा व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी है.

इमेज स्रोत, AP
निशानेबाज़ी में ही लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग भी इसी 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में हिस्सा लेंगे.
गगन नारंग साल 2006 के मेलबर्न और साल 2010 के दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत चुके है.
वैसै गगन नारंग रियो में 50 मीटर राइफल प्रोन और 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में भी हिस्सा लेंगे.
उन मुक़ाबलों के लिए अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा.
सोमवार को ही तैराकी में पुरूष वर्ग में भारत के साजन प्रकाश 200 मीटर बटरफ्लाई और महिला वर्ग में इसी स्पर्धा में शिवानी कटारिया भी स्विमिंग पूल में उतरेंगी.
अब देखना है कि क्या ओलंपिक खेलों से अभिनव बिंद्रा की विदाई पदक के साथ होती है या नही.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













