अब बिंद्रा रियो ओलंपिक के गुडविल एंबेसेडर

अभिनव बिंद्रा

इमेज स्रोत, AP

अभिनेता सलमान ख़ान के बाद अब भारत के मशहूर निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा भी रियो ओलिंपिक खेलों के गुडविल एंबेसेडर होंगे.

उन्होंने शुक्रवार को भारतीय ओलंपिक संघ की इस पेशकश को स्वीकार लिया है.

ओलंपिक में निजी तौर पर स्वर्ण पदक पाने वाले इकलौते भारतीय अभिनव बिंद्रा ने ट्विटर पर लिखा, ''मुझे आईओए के अध्यक्ष और महासचिव का एक पत्र मिला है जिसमें उन्होंने मुझे गुडविल एंबेसेडर बनने के लिए आमंत्रित किया था. मैं उनकी इस पेशकश को विनम्रता से स्वीकार करता हूं कि उन्होंने मुझे इस योग्य समझा.''

सलमान ख़ान को रियो ओलंपिक का गुडविल एंबेसेडर बनाने पर खेल जगत के कई दिग्गजों ने नाराज़गी जताई थी वहीं बॉलीवुड के कई जाने-माने लोग सलमान के समर्थन में खड़े हो गए थे.

एक ओर योगेश्वर दत्त और मिल्खा सिंह ने कड़े शब्दों में अपनी नाराज़गी जताई थी, वहीं किरण खेर और करण जौहर और उनके पिता सलीम ख़ान ने जमकर सलमान की वकालत की थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)