ख़िलाड़ी दिल बड़ा करें, सलमान का आदर करें: किरण खेर

सलमान ख़ान और खिलाड़ी.

इमेज स्रोत, Salman Khan Twitter

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

फ़िल्म अभिनेता सलमान ख़ान को रियो ओलंपिक का गुडविल एम्बैसेडर बनाने पर जहां खेल जगत के कई दिग्गज नाराज़ हैं वहीं बॉलीवुड के कई जाने-माने लोग सलमान के समर्थन में खड़े हो गए हैं.

एक ओर योगेश्वर दत्त और मिल्खा सिंह ने कड़े शब्दों में अपनी नाराज़गी जताई है, वहीं किरण खेर और करण जौहर ने जमकर सलमान की वकालत की है.

टीवी शो इंडिया गाट टैलेंट के पत्रकार सम्मलेन में जज बनी बीजेपी सांसद किरण खेर ने कहा, "जब सलमान ख़ान जैसे किसी इंसान का चयन होता है तो इससे कई बिज़नेस हाऊस इससे जुड़ते हैं. हमारे यहाँ क्रिकेट के अलावा कई खेल हैं जिन्हें कोचिंग और दूसरी चीज़ों के लिए पैसे की ज़रूरत है.''

किरण खेर, करण जौहर औऱ मलाइका अरोड़ा ख़ान

इमेज स्रोत, COLORS PR

उन्होंने कहा, ''सरकार एक हद तक ही चीज़ें कर सकती है. अगर सलमान इन खेलों के और सुविधाएँ लाते हैं तो खेल से जुड़े खिलाड़ियों के लिए ये बेहतरीन बात होगी."

कुछ खिलाड़ियों ने मनोरंजन जगत पर जो कहा, उससे आहत किरण खेर ने कहा, "मुझे बहुत बुरा लगा जब किसी ने कहा कि फ़िल्म जगत के लोग सपनों की दुनिया में रहते हैं. हम खिलाड़ी वास्तविकता में रहते हैं. मैं कहना चाहूंगी की हम भी वास्तविकता में ही रहते हैं. जैसी मेहनत हम लोग करते हैं वैसी मुझे संदेह है कि देश में या विश्व में और लोग करते होंगे."

योगेश्वर दत्त का ट्विट.

इमेज स्रोत, Twitter

किरण खेर ने खिलाडियों से अपील की कि वो अपना दिल बड़ा करें और सलमान ख़ान का आदर करें क्योंकि उनके मुताबिक सलमान ख़ान में कुछ तो बात है जो सबको प्रेरणा देती है.

वहीं करण जौहर ने कहा, "सलमान ख़ान ने बहुत बड़ी उपलब्धियां पाई हैं. उनका ब्रैंड खेलों को बढ़ावा दे सकता है. वो बड़े फ़िल्म अभिनेता हैं. वो जो एंडोर्स करते हैं लोग उसे देखते हैं. जिन अधिकारियों ने उन्हें गुडविल एम्बैसेडर बनाया, उन्हें ताक़त मिले, सलमान ख़ान ने इसे स्वीकारा, उन्हें भी ताक़त मिले. लेकिन जो इसका विरोध कर रहे हैं उन्हें कोई ताक़त न मिले !"

किरण खेर, करण जौहर औऱ मलाइका अरोड़ा ख़ान

इमेज स्रोत, COLORS PR

वहीं खान परिवार की सदस्य मलाइका अरोड़ा ख़ान भी अपने जेठ सलमान ख़ान के समर्थन में आगे आईं.

उन्होंने कहा, "आज वो जो भी हैं, एक मकसद के लिए हैं. उनका चयन एक मकसद के लिए हुआ है. जिन लोगों ने उनका चयन किया है उन्हें पता है कि सलमान क्या लेकर आ सकते हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)