रियो ओलंपिक: हॉकी में भारत जीता

इमेज स्रोत, Getty
भारतीय हॉकी टीम ने रियो ओलंपिक में जीत से शुरुआत की है.
अपने पहले मैच में भारत ने आयरलैंड को 3-2 से हरा कर अपने अभियान की शुरुआत की है.
भारत ने इस मैच में शानदार शुरुआत की और आधे समय तक 2-0 की बढ़त हासिल कर ली.
भारत की ओर से पहला गोल पहले क्वार्टर के अंतिम पलों में वी. रघुनाथ ने किया.
दूसरा गोल मैच के 27वें मिनट में रूपिंदर पाल सिंह ने किया.
रूपिंदर पाल सिंह ने 49वें मिनट में दूसरा गोल दागकर भारत की स्थिति मज़बूत कर दी.
लेकिन तीसरे क्वार्टर में आयरलैंड के जॉन जर्मेन ने गोल दाग दिया और अंतिम क्वार्टर के 55वें मिनट में कोनोर हार्टे ने दूसरा गोल दाग दिया.
अंतिम पांच मिनट काफी रोमांचक रहे. लेकिन आख़िर में भारत ने ये मुक़ाबला 3-2 से जीतकर पूरे तीन अंक हासिल कर लिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












