एंडी मरे ने विंबलडन का ख़िताब जीता

इमेज स्रोत, ALLSPORTGetty Images

ब्रिटेन के एंडी मरे ने विंबलडन में पुरुषों का सिंगल्स ख़िताब जीत लिया है. उन्होंने छठी वरीयता प्राप्त कनाडा के मिलोस रोआनिक को 6-4, 7-6 7-6 से हराया.

ये विंबडलन में उनकी दूसरी ख़िताबी जीत है जबकि तीसरा ग्रैंड स्लैम टाइटल है.

एंडी मरे साल 1922 के बाद विंबलडन का पुरुष एकल ख़िताब एक से ज़्यादा बार जीतने वाले दूसरे ब्रितानी बन गए हैं.

इससे पहले एंडी मरे ने 2013 में चैम्पियन नोवाक जोकोविच को हराकर विंबलडन का ख़िताब जीता था और वो 77 साल बाद विंबलडन जीतने वाले ब्रिटेन के पहले टेनिस खिलाड़ी बने.

2012 में उन्होंने नोवाक जोकोविच को हराकर यूएस ओपन का ख़िताब भी जीता था.

ब्रितानी टेनिस स्टार एंडी मरे तीसरी बार विंबलडन के पुरुष एकल वर्ग के फ़ाइनल में पहुँच थे.

एंडी मरे ने सेमीफ़ाइनल में चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिच को 6-3, 6-3, 6-3 से सीधे सेटों में हराया था.

इससे पहले सात बार के विंबलडन चैंपियन रोजर फेडरर को हराकर फ़ाइनल में पहुंचे कनाडा के मिलोस राओनिक ने इतिहास रचा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)