कोच की दौड़ में शास्त्री और कुंबले आगे

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
जिस तरह से बातें छनकर सामने आ रही हैं, उससे लग रहा है कि रवि शास्त्री और अनिल कुंबले के बीच भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने की कड़ी टक्कर है.
हालांकि कुछ और भी लोग इस दौड़ में शामिल हैं. संदीप पाटिल तो इंटरव्यू देने ही नहीं पहुंचे या फिर उन्हें बुलाया ही नहीं गया.
इसे लेकर विवाद है. वहीं टॉम मूडी, एंडी मोल्स, ट्रैवर पैनी जैसे विदेशी खिलाड़ियों के पास भी कोच के रूप में काफी अनुभव है.
इसके बावजूद शायद बीसीसीआई ने इशारा कर दिया था और भारतीय खिलाड़ियों की भी पहली पसंद यही है कि इस बार कोई भारतीय खिलाड़ी ही टीम का कोच होना चाहिए.
यह मानना है क्रिकेट समीक्षक अयाज़ मेमन का.

इमेज स्रोत, AP
दरअसल मंगलवार को कोलकाता में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और दिग्गज बल्लेबाज़ रहे वीवीएस लक्ष्मण और लंदन में मौजूद पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए भारतीय टीम का कोच बनने के दावेदारों का इंटरव्यू लिया.
टीम इंडिया के साथ पिछले दिनों तक टेक्निकल डायरेक्टर के रूप में जुड़े रहे पूर्व कप्तान रवि शास्त्री, अनिल कुंबले, प्रवीण आमरे, लालचंद राजपूत और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी और स्टुअर्ट ला के इंटरव्यू हुए.
अयाज़ मेमन कहते हैं कि लालचंद राजपूत और प्रवीण आमरे के पास कोचिंग का अच्छा अनुभव है. अनिल कुंबले के पास कोचिंग का अनुभव है ही नहीं. लेकिन उन्हें नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता.

इमेज स्रोत, PA
दूसरी तरफ रवि शास्त्री का पिछला रिकार्ड बेहतरीन है. ऐसे में लगता है कि यह दो घोड़ों की रेस है. देखना यह है कि जीत किसकी होती है.
वहीं भारत के पूर्व कोच रहे मदनलाल का मानना है कि रवि शास्त्री का दावा सबसे अधिक मज़बूत है.
वो मानते हैं कि एक तो रवि शास्त्री लंबे समय से टीम से जुड़े हैं और उनकी टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली से बेहद पटती है.

तीसरे रवि शास्त्री कमेंट्री के माध्यम से भी क्रिकेट से ही तो जुड़े रहते हैं.
अब क्या केवल भारतीय क्रिकेट टीम का कोच ही चुना जाएगा या उसके साथ सहायक स्टाफ का भी चुनाव होगा.
इसे लेकर अयाज़ मेमन कहते हैं कि यह तो हेड कोच पर निर्भर करेगा.
वैसे रवि शास्त्री तो पहले की कह चुके हैं कि अगर वह कोच बने तो वह पुराने स्टाफ को ही चुनेगें जिसमें संजय बांगड़, श्रीधर और बी अरुण शामिल हैं.

इमेज स्रोत, BCCI
वैसे कोच पद की दौड में चयनकर्ता विक्रम राठौर, पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वेंकटेश प्रसाद और बलविंदर सिंह संधू भी हैं.
बीसीसीआई की अगली बैठक 24 तारिख को होगी. इसमें नए कोच के नाम का ऐलान हो सकता है.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














