रवि शास्त्री बने रहेंगे टीम डायरेक्टर

इमेज स्रोत, Reuters
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम डायरेक्टर के रूप में रवि शास्त्री का कार्यकाल अगले साल ट्वंटी-20 विश्व कप तक बढ़ा दिया है.
2016 का विश्व कप ट्वंटी-20 टूर्नामेंट भारत में खेला जाना है. इसी साल हुई पिछली विश्व कप ट्वंटी-20 प्रतियोगिता के बाद से भारतीय टीम बिना चीफ़ कोच के खेल रही है.
बीसीसीआई ने टीम के नए कोच को नियुक्त करने के बारे में कुछ नहीं कहा है.
सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, बोर्ड अध्यक्ष जगमोहन डालमिया और सचिव अनुराग ठाकुर की सलाहकार समिति की सिफारिश पर ये फ़ैसला लिया गया है.
बांगड़, श्रीधर का कार्यकाल भी बढ़ा

इमेज स्रोत, AP
शास्त्री को इस साल जून में बांग्लादेश दौरे के समय टीम डायरेक्टर नियुक्त किया गया था.
भारत ने श्रीलंका में 0-1 से पिछड़ने के बाद तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ 2-1 से जीती थी. भारतीय टीम ने 22 साल के लंबे इंतज़ार के बाद श्रीलंका में ये कामयाबी हासिल की है.
शास्त्री के साथ ही गेंदबाज़ी कोच भरत अरुण, सहायक कोच संजय बांगड़ और आर श्रीधर का कार्यकाल भी ट्वंटी-20 विश्व कप तक बढ़ा दिया है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस महीने के अंत में भारत दौरे पर आ रही है. दक्षिण अफ्रीका चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ के अलावा पाँच वनडे और तीन टी-20 मुक़ाबले भी खेलेगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













