शशांक मनोहर चुने गए आईसीसी के चेयरमैन

इमेज स्रोत, AFP
बीसीसीआई के पूर्व पदाधिकारी शशांक मनोहर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का नया चेयरमैन चुन लिया गया है.
आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मनोहर का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ. उनका कार्यकाल दो साल के लिए होगा.
आईसीसी का चेयरमैन चुने जाने के बाद मनोहर ने कहा, ''गर्व से भरे इतिहास और परंपराओं वाले क्रिकेट के भविष्य को संवारने के लिए मैं इसके सभी साझीदारों के साथ मिलकर काम करना चाहता हूं.''

इमेज स्रोत, BCCI
उन्होंने कहा, ''आईसीसी का चेयरमैन चुना जाना मेरे लिए सम्मान की बात है. मेरी क्षमताओं और मुझ पर विश्वास जताने के लिए मैं आईसीसी के निदेशकों का आभारी हूं. मैं बीसीसीआई के अपने सहकर्मियों का भी आभारी हूं जिन्होंने अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान मुझे सहयोग दिया.''
शशांक मनोहर ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








