शशांक मनोहर हो सकते हैं बीसीसीआई अध्यक्ष

शशांक मनोहर

इमेज स्रोत, AFP

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने चार अक्तूबर को विशेष बैठक (एसजीएम) बुलाई है, जिसमें नए अध्यक्ष का चयन किया जाएगा.

जगमोहन डालमिया के निधन के बाद से ये पद ख़ाली है. बीसीसीआई के नए अध्यक्ष पद की दौड़ में शशांक मनोहर सबसे आगे चल रहे हैं.

पत्रकारों से बातचीत में बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने चार अक्तूबर की बैठक के बारे में जानकारी दी.

उन्होंने बताया, "ये बैठक मुंबई में होगी. जबकि नामांकन पत्र की जाँच तीन अक्तूबर को होगी."

चुनाव

अनुराग ठाकुर और राजीव शुक्ल

इमेज स्रोत, PTI

अनुराग ठाकुर ने बताया, "शशांक मनोहर हमारे सर्वसम्मत उम्मीदवार हैं. अगर चुनाव हुए, तो एन श्रीनिवासन एसजीएम के दौरान मतदान में हिस्सा ले सकते हैं."

श्रीनिवासन के बीसीसीआई की बैठक में भाग लेने के मामले में सुप्रीम कोर्ट पाँच अक्तूबर को सुनवाई करने वाला है.

अनुराग ठाकुर ने बताया कि श्रीनिवासन बैठक में हिस्सा नहीं ले सकते हैं, लेकिन उन्हें मतदान करने से नहीं रोका जाएगा.

शशांक मनोहर 2008 से 2011 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं. माना जा रहा है कि पूर्व कप्तान और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल के नवनियुक्त अध्यक्ष सौरभ गांगुली मनोहर के नाम का प्रस्ताव रख सकते हैं. शशांक मनोहर को शरद पवार गुट का समर्थन हासिल है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>