शशांक मनोहर का बीसीसीआई से इस्तीफ़ा

इमेज स्रोत, AFP
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शशांक मनोहर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
शशांक मनोहर पिछले साल अक्तूबर में बीसीसीआई अध्यक्ष बने थे. उनके आईसीसी का अध्यक्ष बनने की संभावना जताई जा रही है.
उन्होंने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया की जगह ली थी जिनका सितंबर, 2015 में निधन हो गया था.
शशांक मनोहर की छवि भारतीय क्रिकेट में 'मिस्टर क्लीन' की रही है.
वे इससे पहले साल 2008 से 2011 तक भी बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके हैं.
शशांक मनोहर साल 1996 में विदर्भ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने और पहली बार क्रिकेट प्रशासनिक अधिकारी के रूप में उभरकर सामने आए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








