ब्राज़ील में ओलंपिक मशाल का सफर शुरू

इमेज स्रोत, Getty
ओलंपिक मशाल ने ब्राज़ील के तीन सौ क़स्बों और शहरों का अपना सफ़र शुरू दिया है.
यह सफ़र अगस्त में रियो डे जेनेरो में ओलंपिक खेलों के उद्घाटन के साथ पूरा होगा.
ब्राज़ील की राष्ट्रपति जिल्मा रूसेफ ने राजधानी ब्रासीलिया में राष्ट्रपति भवन में मशाल को जलाया और उन्होंने देश में राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद शानदार खेलों का वादा किया.
अगर हफ़्ते ब्राज़ील की संसद यदि उनके ख़िलाफ़ महाभियोग चलाने का फ़ैसला लेती हैं तो राष्ट्रपति ज़िल्मा को निलंबित किया जा सकता है.

इमेज स्रोत, Reuters
जैसे ही मशाल का सफ़र शुरू हुआ, उसी उत्साह में हज़ारों की भीड़ भी साथ दौड़ रही थी.
देश में हज़ारों किलोमीटर का सफ़र तय करने वाली इस मशाल को 12 हज़ार धावक लेकर दौड़ेंगे.
ओलंपिक मशाल को एक विशेष विमान से स्विट्ज़रलैंड के जेनेवा शहर से ब्रासीलिया लाया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












