2016 ओलंपिक: रियो का पानी ख़तरनाक

इमेज स्रोत, AP
ब्राज़ील में रियो डी जेनेरो के समुद्री तट से एक ख़तरनाक बैक्टीरिया मिला है. ओलंपिक 2016 में यहां नौकायन और विंडसर्फिंग प्रतियोगिता होनी है.
बताया जा रहा है कि ये 'सुपर बैक्टीरिया' दवा प्रतिरोधक है और यह आमतौर पर अस्पताल के कचरे में पैदा होता है.
इससे एन्टीबायोटिक्स प्रतिरोधी एन्ज़ाइम केपीसी उत्पन्न होते हैं.
<link type="page"><caption> पर्यावरण सम्मेलन के शहर रियो की समस्याएं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2012/06/120620_rio_problems_gallery_ar.shtml" platform="highweb"/></link>
'सुपर बैक्टीरिया' से पेशाब, पाचन तंत्र और फेफड़े से जुड़ा संक्रमण पैदा हो सकता है.
नाले का गंदा पानी

इमेज स्रोत, AFP
शोधकर्ताओं को ये बैक्टीरिया फ्लेमेंगो समुद्री तट से होकर गुज़रने वाली करिओका नदी के पास से लिए गए एक नमूने में मिला.
एक करोड़ की आबादी वाले शहर रियो का 70 फ़ीसदी गंदा पानी यहां के गुआनाबारा खाड़ी में गिरता है.
करिओका नदी फ़्लेमेंगो समुद्री तट से होती हुई खाड़ी में गिरती है.
<link type="page"><caption> जनसंख्या और खपत पर काबू पाने का आग्रह</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2012/06/120613_rio_population_vd.shtml" platform="highweb"/></link>
स्थानीय निवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
अस्पताल में भर्ती

इमेज स्रोत, Reuters
फ्लेमेंगो समुद्री तट पर अक्सर तैराकी करने पर पाबंदी लगा दी जाती है.
रियो के जाने माने ओसवाल्दो क्रूज संस्थान के स्टडी कोआरडिनेटर एना पाउला का कहना है, "दिक्कत इस बात की है कि संक्रमण होने की स्थिति में मरीज़ को अस्पताल में भर्ती करना पड़ सकता है."
<link type="page"><caption> तो कैसी है रियो की तैयारी?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2012/08/120817_rio_olympics_preparation_psa.shtml" platform="highweb"/></link>

इमेज स्रोत, Getty
उन्होंने समाचार एजेंसी एपी को बताया, "सुपर बैक्टीरिया पर ज़्यादातर आधुनिक दवाओं का असर नहीं होने का कारण डॉक्टरों को उन दवाओं पर निर्भर होना होगा जो कम इस्तेमाल की जाती हैं क्योंकि वो नुक़सान भी पहुँचा सकती हैं. "
रियो में अगस्त में ओलंपिक 2016 हो रहा है.
हालांकि अधिकारियों ने जल प्रदूषण से ओलंपिक में आए खिलाड़ियों की सेहत को किसी तरह के बड़ा नुक़सान होने से इंकार किया है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












