रियोः पुलिस की सुरक्षा के लिए प्रदर्शन

ब्राजील में पुलिस सुरक्षा के लिए प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AP

ब्राज़ील के रियो डी जेनेरो में पुलिस अधिकारी और उनके रिश्तेदार सैंकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतर आए हैं.

यहां पुलिस के ख़िलाफ़ अपराध रोकने के लिए कड़े क़ानून बनाने की मांग करते हुए प्रदर्शन हो रहे हैं.

2014 में सिर्फ़ रियो में ड्यूटी करते वक़्त 80 पुलिस अधिकारियों की मौत हुई. ज़्यादातर मौतें आपराधिक गिरोहों से संघर्ष के दौरान हुई.

<link type="page"><caption> क्या ख़ौफ़ सता रहा है ब्राज़ील को?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2014/06/140623_wc2014_brazil_camroon_chile_netherlands_preview_pkp.shtml" platform="highweb"/></link>

काला लिबास

ब्राजील में पुलिस सुरक्षा के लिए प्रदर्शन

इमेज स्रोत, EPA

दरअसल रियो में 2008 में फ़ीफ़ा विश्व कप की मेज़बानी के दौरान पेसिफ़ाइंग पुलिस यूनिट प्रोग्राम शुरू हुआ था.

इसका मक़सद शहर की ग़रीब बस्तियों में ख़तरनाक आपराधिक गिरोहों से निपटने में पुलिस की मदद करना है.

प्रदर्शन के दौरान कोपाकबाना समुद्र तट पर रेत में क्रॉस के साथ मृत पुलिस अधिकारियों के नामों की तख़्तियां लगाई गईं.

<link type="page"><caption> गोली लगना 'बच्चा पैदा करने जैसा है'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/07/140701_britain_police_women_killing_fma.shtml" platform="highweb"/></link>

पुलिस के ख़िलाफ़ अपराधों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रदर्शनकारियों ने रविवार को काला लिबास पहनकर जुलूस निकाले.

ब्राजील में पुलिस सुरक्षा के लिए प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP

ब्राज़ील के लोगों का मानना है कि जहां पुलिस की क्रूरता मीडिया में सुर्खि़यां बटोरती है, वहीं पुलिस अफ़सर के ख़िलाफ़ हिंसा पर चर्चा नहीं होती.

पर आलोचक कहते हैं कि कुछ पुलिस अधिकारी बेहद क्रूर तरीक़े से पेश आते हैं.

ओलंपिक 2016

फ़्लाविया लूजादा नाम की एक प्रदर्शनकारी ने 'एक्स्ट्रा' अख़बार को बताया कि ड्यूटी के दौरान मरने वाले अधिकारियों को पर्याप्त वित्तीय मदद नहीं मिलती.

<link type="page"><caption> ब्राज़ील के वो लोग जो फ़ुटबॉल से कोसों दूर हैं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2014/06/140620_brazilians_who_avoid_football_wc2014.shtml" platform="highweb"/></link>

ब्राजील में पुलिस सुरक्षा के लिए प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, साल 2014 में सिर्फ रियो में ड्यूटी के दौरान 80 पुलिस अधिकारियों की मौत हुई.

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि 2016 ओलंपिक की मेज़बानी कर रहे रियो की प्रमुख बस्तियों में सुरक्षा प्रबंध चाक-चौबंद किया जाए.

ब्राज़ील सार्वजनिक सुरक्षा फ़ोरम के मुताबिक़ पिछले पांच साल में पुलिस की गोली से 11,000 लोग मारे गए हैं. औसतन एक दिन में छह मौत.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>