रियो: साइकिल पथ ढहा, 5 लापता

इमेज स्रोत, Getty
रियो डे जेनरो में साइकिल पथ का एक हिस्सा समंदर में गिरने के बाद से पांच लोग लापता हैं.
ब्राजील मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक तस्वीरों में साइकिल पथ का बड़ा हिस्सा गायब दिख रहा है. ये साइकिल पथ समंदर की तरफ बनाया गया है. इसे इस साल ही खोला गया था.
कुछ रिपोर्ट में बताया गया है कि लापता लोगों में से दो की मौत हो गई है लेकिन अभी इन खबरों की पुष्टि नहीं हुई है.
रियो डे जेनरो मे अगस्त में ओलंपिक खेल होने हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








