रियो में गांधी की आंखों पर पट्टी!

इमेज स्रोत, Project Oraculo
ब्राज़ील के रियो द जिनेरो शहर में सैकड़ों मूर्तियों की आंखों पर लाल पट्टी बांध दी गई है.
ऐसा ब्राज़ील में गहराते राजनीतिक संकट के ख़िलाफ़ कलात्मक विरोध दर्ज कराने के किया गया है.
एक अज्ञात कलाकार ने कहा है कि वह नहीं चाहते थे कि ब्राज़ील के इतिहास में महत्व रखने वाली हस्तियां देश की शर्मनाक हालात की गवाह बनें.
महात्मा गांधी की मूर्ति भी रियो द जिनेरो की उन मूर्तियों में शामिल है, जिनकी आंखों पर पट्टी बांधी गई.

इमेज स्रोत, Project Oraculo
रियो द जिनेरो में सैकड़ों मूर्तियों में से एक ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति और पहले तानाशाह गुतेलियो वर्गास की है, जो ब्राज़ील में 1930 से 1945 के बीच सत्ता पर क़ाबिज़ रहे.
'प्रोजेक्ट ओरेक्यूलो' के तहत काम करने वाले कलाकार ने कहा कि वह बताना चाहते हैं कि विरोध प्रदर्शन सिर्फ़ सड़कों पर नहीं किया जाता.
ब्राज़ील में बजट और अर्थव्यवस्था में गड़बड़ी की मांग को लेकर राष्ट्रपति दिल्मा रुएफ़ के इस्तीफ़े की मांग ज़ोर पकड़ रही है.
ब्राज़ील की अर्थव्यवस्था पिछले कई दशकों के सबसे बुरे दौर से गुज़र रही है.

इमेज स्रोत, Project Oraculo

इमेज स्रोत, Project Oraculo

इमेज स्रोत, Project Oraculo
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












