भारतीय महिला टीम वर्ल्ड टी20 से बाहर

इमेज स्रोत, AP
मोहाली में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ रोमांचक मुक़ाबले में तीन रन की शिकस्त के साथ ही वर्ल्ड टी20 में भारतीय टीम का अभियान ख़त्म हो गया है.
इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज़ की महिलाएं सेमी फ़ाइनल में पहुँच गई हैं.
वेस्ट इंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 114 रन बनाए. जवाब में भारतीय महिलाएं 20 ओवरों में 9 विकेट पर 111 रन ही बना सकी और तीन रन से मैच गंवा दिया.
वेस्ट इंडीज़ के लिए सबसे अधिक रन स्टेफिन टेलर ने 47 रन और डेन्ड्रा डोटिन ने 45 रन बनाए.

इमेज स्रोत, Getty
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान मिताली राज बिना खाता खोले ही आउट हो गई.
भारत की ओर से मंधाना ने 22, कृष्णमूर्ति ने 18, अनुजा पाटिल ने 26 और झूलन गोस्वामी ने 25 रन बनाए.
भारतीय टीम 17.4 ओवरों में पाँच विकेट पर 93 रन बना चुकी थी, लेकिन उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और किनारे तक पहुँच कर भारतीय महिलाओं ने मैच गंवा दिया.
भारतीय महिलाओं ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ जीत से आग़ाज़ किया था, लेकिन इसके बाद उसे पाकिस्तान और इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












