भारत ने बांग्लादेश को हराकर एशिया कप जीता

इमेज स्रोत, AFP
बांग्लादेश के मीरपुर में खेले गए एशिया कप फ़ाइनल में भारत ने बांग्लादेश को आठ विकेट से हरा दिया.
भारत के सामने 121 रनों की चुनौती थी जिसे उसने केवल 13.5 ओवर में दो विकेट खोकर पूरी कर ली. बारिश के कारण मैच को 15-15 ओवरों का कर दिया गया था.
विराट कोहली 28 गेंदों में 41 और धोनी 6 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे.
शिखर धवन ने 43 गेंदों में सर्वाधिक 60 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद और अल-अमीन ने एक-एक विकेट लिए.
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका पांच के स्कोर पर दूसरे ओवर में लगा, जब अल-अमीन हुसैन की गेंद पर रोहित शर्मा केवल एक रन बनाकर स्लिप में लपक लिए गए.

इमेज स्रोत, AP
लेकिन उसके बाद विराट कोहली और शिखर धवन ने पारी संभाली. दोनों ने 94 रन की साझेदारी की. लेकिन जब टीम का स्कोर 99 था जब शिखर आउट हो गए.
उसके बाद क्रिज़ पर आए कप्तान धोनी ने 14वें ओवर की पांचवी गेंद पर छक्का लगा कर भारत को जीत दिला दी.

इमेज स्रोत, Getty
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग का फ़ैसला किया था.
महमुदुल्लाह और शब्बीर रहमान की आतिशी पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने निर्धारित 15 ओवरों में 5 विकेट खोकर 120 रन बनाए. महमुदुल्लाह ने 13 गेंदों पर 33 रन और शब्बीर ने 29 गेंदों पर 32 रन बनाए.
दोनों ने छठे विकेट के लिए 45 रन की अविजित साझेदारी की.
12वें ओवर में मेज़बान टीम को दो लगातार झटके लगे थे. मुशफ़िक़ुर्रहीम रन आउट हुए और इसके बाद मशरफ़े मुर्तज़ा को रविंद्र जडेजा ने कोहली के हाथों कैच कराया.

इमेज स्रोत, AFP
बांग्लादेश की चौथी और पाँचवीं विकेट 75 के स्कोर पर गिरी.
बांग्लादेश को तीसरा झटका शकीब अल-हसन के रूप में लगा. हसन को जसप्रीत बुमराह ने आर अश्विन के हाथों कैच कराया. हसन का विकेट 10वें ओवर में 64 के स्कोर पर गिरा. हसन ने 16 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाए.
इससे पहले, तमीम इक़बाल को जसप्रीत बुमराह ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इक़बाल ने 17 गेंदों पर 13 रन बनाए. बांग्लादेश का दूसरा विकेट 30 के स्कोर पर गिरा.
सलामी बल्लेबाज़ सौम्य सरकार चौथे ओवर में आशीष नेहरा की गेंद पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट हुए. उन्होंने 14 रन बनाए. बांग्लादेश का पहला विकेट 27 के स्कोर पर गिरा.
भारत ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था और अपने सभी मुक़ाबले धमाकेदार तरीक़े से जीते थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












