एशिया कप में पाकिस्तान की पहली जीत

इमेज स्रोत, AFP
एशिया कप टी-20 में पाकिस्तान को पहली जीत सोमवार को यूएई के ख़िलाफ़ मिली.
ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में हुए मैच में पाकिस्तानी टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की.
यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए.
हालांकि रोहन मुस्तफा और मोहम्मद कलीम की सलामी जोड़ी केवल 1-1 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. लेकिन फिर यूएई की तरफ से शएमान अनवर जम गए और उन्होंने 46 रन बनाए.
उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ ज़्यादा देर पिच पर नहीं टिक सका.
स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की सलामी जोड़ी भी कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई और शुरुआत के तीन विकेट केवल 15 रनों पर आउट हो गए.

इमेज स्रोत, afp
इसके बाद शोएब मलिक ने सबसे अधिक 63 और उमर अकमल ने 50 रन बनाए.
बात गेंदबाजी की करें तो यूएई के अमजद जावेद ने अकेले तीन विकेट लिए और किसी भी गेंदबाज़ को कोई विकेट नहीं मिला.
वहीं पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर और मोहम्मद इरफान को दो-दो विकेट मिले.
इसके अलावा मोहम्मद समी और कप्तान शाहिद अफरीदी ने 1-1 विकेट लिए.
शोएब मलिक को उनकी शानदार पारी के लिए मैन आॅफ दि मैच चुना गया.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












