एशिया कप का पहला मैच भारत के नाम

इमेज स्रोत, AP

एशिया कप टी-20 के पहले मैच में भारत ने मेज़बान बांग्लादेश को 45 रनों से हरा दिया है.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवरों में छह विकेट पर 166 रन बनाए थे.

जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में सात विकेट पर 121 रन ही बना पाई. रोहित शर्मा को बेहतरीन पारी के कारण मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला.

इमेज स्रोत, AFP

बांग्लादेश की ओर से शब्बीर रहमान ने अच्छी पारी खेली. उन्होंने 44 रन बनाए. लेकिन उनके आउट होते ही बांग्लादेश की बची-खुची उम्मीदें जाती रहीं.

आशीष नेहरा ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए.

इससे पहले भारत ने छह विकेट पर 166 रन बनाए थे. रोहित शर्मा की बेहतरीन पारी और हार्दिक पंड्या की फटाफट पारी की बदौलत भारत ये स्कोर खड़ा करने में सफल हुआ.

इमेज स्रोत, AP

एक समय भारत की हालत अच्छी नहीं थी.

रोहित शर्मा सिर्फ़ 55 गेंद पर 83 रन बनाकर आख़िरी ओवर में आउट हुए. जबकि हार्दिक पंड्या ने 18 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली.

महेंद्र सिंह धोनी ने आख़िरी गेंद पर छक्का लगाया.

मेज़बान बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी चुनी और उनका ये फ़ैसला उस समय सही साबित हुआ, जब भारत के दो विकेट 22 रनों पर ही गिर गए.

इमेज स्रोत, AFP

शिखर धवन सिर्फ़ दो रन बनाकर बोल्ड हो गए, तो टीम की उम्मीद विराट कोहली भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

सुरेश रैना और रोहित शर्मा ने तीसरे विकेट के लिए 20 रन जोड़े. लेकिन उस समय जब लग रहा था कि ये साझेदारी अच्छी हो सकती है, रैना 13 रन बनाकर आउट हो गए.

युवराज सिंह थोड़ी देर पिच पर ज़रूर रूके. लेकिन 15 रन के निजी स्कोर पर लंबा शॉट लगाने की कोशिश में कैच आउट हो गए.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)