टी-20 विश्व कप से पहले सबको परखेंगे: धोनी

इमेज स्रोत, AFP
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए
भारतीय क्रिकेट टीम महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने बांग्लादेश पहुंच गई है.
बांग्लादेश रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, आशीष नेहरा और पवन नेगी रविवार को पत्रकारों से रूबरू हुए.
धोनी ने कहा कि वह एशिया कप में सभी खिलाड़ियों को अवसर देने की कोशिश करेंगे, हालांकि एक स्थापित टीम के साथ खेलना आसान होता है.
उन्होंने कहा कि उनका पहला उद्देश्य मैच जीतना है. अगर परिस्थितियां अनुकूल होती हैं तो फिर दूसरे खिलाड़ियों को मौक़ा मिल सकता है.

इमेज स्रोत, AP
मोहम्मद शमी के टीम से बाहर होने को लेकर भी धोनी ने साफ़ किया कि वह ऐसे गेंदबाज़ हैं, जो नई गेंद के साथ अच्छी गेंदबाज़ी करते हैं.
धोनी ने कहा कि हो सकता है कि शमी दूसरी चोट की वजह से फिट ना हों, लेकिन अगर वह फिट हो जाते हैं तो गेंदबाज़ी आक्रमण मज़बूत हो जाएगा, इसी वजह से उन्हें टीम में रखा गया है.
धोनी ने इस बात पर भी संतोष जताया कि पिछले छह टी-20 मुक़ाबलों में टीम के तेज़ गेंदबाज़ों ने आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाज़ी की है.
भारतीय कप्तान धोनी उस समय थोड़ा असहज हो गए, जब उनसे संन्यास को लेकर सवाल किया गया.

इमेज स्रोत, Reuters
धोनी ने कहा कि अगर आपको सवाल पूछने का हक़ है तो ऐसा नहीं है कि इस तरह के सवाल हर बार पूछते रहें.
उन्होंने कहा, "मैं खेलता रहूंगा और इन सवालों से मेरा इरादा नहीं बदलेगा."
धोनी ने कहा कि उन्हें इस टीम पर पूरा भरोसा है और विश्व कप से पहले अगर सभी पंद्रह खिलाड़ियों को खेलने का मौक़ा मिला तो और भी बेहतर होगा.
धोनी ने यह भी स्पष्ट किया कि वह बल्लेबाज़ी क्रम में ऊपर नहीं खेलेंगे.
उन्होंने कहा कि विराट कोहली नंबर तीन पर, सुरेश रैना चार पर और युवराज सिंह पांचवें नंबर पर खेंलेगे. इसके बाद वह ख़ुद उतरेंगे.

इमेज स्रोत, AFP
दूसरी तरफ, शिखर धवन ने कहा कि वह इन दिनों अपनी मौजूदा फॉर्म से खुश हैं.
उन्होंने माना कि बुरे दौर से उन्होंने काफी कुछ सीखा है और ये अनुभव उनके काम आ रहा है.
रोहित शर्मा के साथ अपनी सफलता को लेकर उन्होंने कहा कि लंबे समय से साथ खेलने से ऐसा संभव हुआ.
तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा ने कहा कि टीम में वापसी करना अपना पहला मैच खेलने से अधिक मुश्किल होता है.
तीस साल की उम्र के बाद तो वैसे भी दबाव अधिक होता है और वह तो 36 की उम्र में वापसी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले दो तीन आईपीएल और चैंपियंस लीग में की गई उनकी मेहनत रंग लाई और इसी वजह से टीम में वापसी हुई है.

इमेज स्रोत,
वहीं पवन नेगी ने कहा कि इतने बड़े खिलाड़ियों का साथ अच्छा लग रहा है.
उन्होंने कहा कि अगर अवसर मिला तो बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डि़ंग सभी क्षेत्रों में अच्छा करने की कोशिश करूंगा.
एशिया कप पहली बार टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा.

इमेज स्रोत, BCCI
इसमें भारत के अलावा मेज़बान बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें हिस्सा लेंगी.
इनके अलावा पांचवीं टीम संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, अफ़ग़ानिस्तान और हांग-कांग के बीच हो रहे क्वालिफाइंग मुक़ाबलों की विजेता होगी.
एशिया कप का पहला मैच बुधवार को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक औ</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>र <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












