टी-20 में भारत का क्लीन स्वीप

शेन वॉटसन

इमेज स्रोत, Getty

सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सिरीज़ 3-0 से जीत ली.

सिरीज़ में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में चोटी पर पहुँच गई है. दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज़ है.

ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉटसन के शानदार शतक की बदौलत 197 रन बनाए थे. भारत ने 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 200 रन बनाकर मुक़ाबला जीत लिया.

भारत की ओर से सुरेश रैना 49 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि युवराज सिंह 12 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

भारत की पारी में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने ठोस शुरूआत की.

इमेज स्रोत, Getty

शिखर धवन 9 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए. जबकि रोहित शर्मा ने 38 गेंदों में पाँच चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए.

धवन के बाद आए विराट कोहली 36 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए.

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की ओर से वॉटसन 71 गेंदों में 124 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 10 चौके और छह छक्के लगाए.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, AFP

ऑस्ट्रेलिया की ओर से वॉटसन के अलावा ट्रेविस हेड ने 26 और उस्मान ख़्वाजा ने 14 रन बनाए.

भारत की ओर से नेहरा, बुमराह, अश्विन, जडेजा और युवराज ने एक-एक विकेट लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने 9.85 रन प्रति ओवर की औसत से पाँच विकेट खोकर 197 रन बनाए हैं.

तीन मैचों की इस सीरीज़ को भारत पहले ही दो मैच जीतकर अपने नाम कर चुका है.