आख़िरकार ऑस्ट्रेलिया में सिरीज़ जीता भारत

इमेज स्रोत, AP

मेलबर्न में हुए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया 27 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने तीन टी-20 मैचों की सिरीज़ 2-0 से जीत ली है.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 157 रन ही बना सकी.

ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए धमाकेदार शुरुआत की.

पहले विकेट के लिए शॉन मार्श और एरॉन फ़िंच ने 94 रन जोड़े. ख़ासकर कप्तान फ़िंच ने विस्फोटक बल्लेबाज़ी की.

इमेज स्रोत, Reuters

लेकिन 23 रन बनाकर मार्श के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम मुश्किल में नज़र आने लगी. क्योंकि उसके विकेट लगातार गिरते रहे.

लिन 2, मैक्सवेल 1 और वॉटसन 15 रन बनाकर आउट हुए. फिंच ने सर्वाधिक 74 रन बनाए और पाँचवें विकेट के रूप में आउट हुए. उन्होंने 48 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के मारे.

इमेज स्रोत, AP

इससे पहले भारत ने 20 ओवरों में तीन विकेट पर 184 रन बनाए.

रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 60 रन बनाए. जबकि कोहली ने 59 और शिखर धवन ने 42 रनों की पारी खेली.

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले फ़ील्डिंग चुनी. भारत ने बल्लेबाज़ी की शानदार शुरुआत की.

पहले टी-20 मैच में नाकाम रहे शिखर धवन ने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. जबकि रोहित शर्मा भी ज़बरदस्त फ़ॉर्म में थे.

इमेज स्रोत, Reuters

दोनों ने पहले विकेट के लिए 11 ओवर में 97 रन जोड़े.

शिखर धवन 32 गेंदों पर 42 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे.

दूसरी ओर रोहित शर्मा ने दमदार बल्लेबाज़ी जारी रखी. उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े.

रोहित शर्मा ने 60 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में पाँच चौके और दो छक्के लगाए.

इमेज स्रोत, AFP

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 14 रन बनाकर आउट हुए. जबकि विराट कोहली 59 रन पर नाबाद रहे.

एक बार फिर युवराज सिंह को बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा नहीं मिला.

तीन टी-20 मैचों की सिरीज़ में भारत पहला मैच जीतकर 1-0 से आगे है. तीसरा टी-20 मैच 31 जनवरी को खेला जाएगा.