‘भारत शतक लगा रहा, ऑस्ट्रेलिया मैच जीत रहा’

महेंद्र सिंह धोनी (फ़ाइल फोटो)

इमेज स्रोत, AP

ऑस्ट्रेलिया की ज़मीन पर वनडे सिरीज़ में भारत की लगातार तीसरी हार पर सोशल मीडिया में लोग ख़ूब चटख़ारे ले रहे हैं.

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन विकेट से हराने के साथ ही पाँच मैचों की सिरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है.<link type="page"><caption> </caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/sport/2016/01/160117_cricket_india_australia_dp" platform="highweb"/></link>

<bold><link type="page"><caption> मेलबर्न में भी हारा भारत, सिरीज़ गंवाई</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/sport/2016/01/160117_cricket_india_australia_dp" platform="highweb"/></link></bold>

भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ट्वीट किया, ''अब तक की सिरीज़ की कहानी- भारत शतक बना रहा है, ऑस्ट्रेलिया मैच जीत रहा है.''

पहले दो वनडे मैचों में रोहित शर्मा ने शतक लगाए थे, जबकि मेलबर्न में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली.

संजय मांजरेकर

इमेज स्रोत, Sanjay Manjrekar Twitter

संजय मांजरेकर ने ये भी कहा, ''माना कि भारत का गेंदबाज़ी आक्रमण कमज़ोर है, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की पारी सनसनीख़ेज़ थी.''

एक यूज़र फ़राज़ ख़ान ने ट्वीट किया, ''तीसरे वनडे में हार के बाद स्वामी दावा करने जा रहे हैं कि मैक्सवेल आईएसआई एजेंट है.....''

सोशल मीडिया पर उमेश यादव की गेंदबाज़ी का भी जमकर मज़ाक़ उड़ाया जा रहा है. उमेश ने 9.5 ओवरों में 68 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

एक यूज़र तन्मय ने ट्वीट किया, ''उमेश यादव रन लुटाने में तेज़ है, गेंदबाज़ी में नहीं.''

उमेश यादव

इमेज स्रोत, AP

सुनील ने ट्वीट किया, ''उमेश यादव को गेंद फेंकना उस महिला से सीखना चाहिए, जिन्होंने केजरीवाल पर स्याही फेंकी.....''

हार के लिए भारतीय गेंदबाज़ी की अनुभवहीनता के बहानों पर भी प्रतिक्रिया आई है.

चिन्मय भोगले ने ट्वीट किया, ''उमेश यादव 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आ गए थे और ईशांत 2007 में, ये अनुभवहीन गेंदबाज़ नहीं हैं.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>