मेलबर्न में भी हारा भारत, सिरीज़ गंवाई

इमेज स्रोत, AFP
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मेलबर्न में तीसरे वनडे मुक़ाबले में तीन विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पाँच मैचों की सिरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्यौता दिया था. भारत ने विराट कोहली के शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 295 रन बनाए थे.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 48.4 ओवरों में 7 विकेट पर 296 रन बनाकर तीन विकेट से जीत दर्ज कर ली.
ग्लैन मैक्सवेल ने सबसे अधिक 96 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज़ शॉन मार्श ने भी 62 रनों की अहम पारी खेली.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ये लगातार तीसरी वनडे सिरीज़ गंवाई है. इससे पहले भारत बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ हार चुका है.
इससे पहले, विराट कोहली के 24वें शतक की बदौलत भारत ने छह विकेट पर 295 रन बनाए.
विराट ने 117 गेंदों में दो छक्कों और सात चौकों की मदद से 117 रन बनाए.
उन्होंने शिखर धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 119 और तीसरे विकेट के लिए अजिंक्या रहाणे के साथ 109 रन जोड़े.

इमेज स्रोत, epa
शिखर ने 68 और रहाणे ने 50 रन बनाए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नौ गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 23 रन का योगदान दिया.
मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही और पिछले दो मैचों में शतक बनाने वाले ओपनर रोहित शर्मा इस बार छह रन ही बना सके.
विराट ने अपनी इस पारी के दौरान वनडे में सबसे तेज़ 7000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल कर ली.

इमेज स्रोत, epa
ऑस्ट्रेलिया के लिए मध्यम तेज़ गेंदबाज़ जॉन हेस्टिंग्स ने दस ओवर में 58 रन देकर चार विकेट लिए.
भारत ने इस मैच के लिए टीम में दो बदलाव किए. ऋषि धवन और गुरकीरत सिंह को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है.
पिछले मैच में खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन और मनीष पांडे को बाहर किया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












