क्या मेलबर्न में सिरीज़ बचा पाएगा भारत

टीम इंडिया

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ लगातार दो मैचों में 300 से अधिक रन बनाने के बावजूद हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को मेलबर्न में तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में उतरेगी.

मेलबर्न में भारत के सामने सबसे बड़ा लक्ष्य जीत हासिल कर सिरीज़ बचाने और रोमांच बनाए रखने का होगा.

इससे पहले भारत पर्थ में पांच विकेट से और दूसरे मैच में ब्रिस्बेन में सात विकेट से हारा था.

सबसे बड़ी बात कि जीत के लिए 300 से अधिक रनों का पीछा करते हुए हुए कभी भी ऑस्ट्रेलियाई पारी ना तो दबाव में नज़र आई और ना ही भारतीय गेंदबाज़ी में कोई पैनापन.

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, Reuters

दो लगातार हार से सबसे अधिक निराश भारत के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा हैं.

उन्हें ब्रिस्बेन में भारत की हार के बावजूद 124 रनों की शतकीय पारी के कारण मैन ऑफ़ द मैच भी धोषित किया गया.

उन्होंने माना कि व्यक्तिगत रन कोई महत्व नही रखते अगर टीम हार जाए.

इससे पहले उन्होंने पर्थ में भी 171 रनों की पारी खेली थी.

विराट कोहली दूसरे मैच में भी अच्छी फॉर्म में दिखे.

उन्होंने रन आउट होने से पहले 59 रन बनाए थे.

अजिंक्य रहाणे भारतीय बल्लेबाज़

इमेज स्रोत, AFP

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर भारत मेलबर्न में भी टॉस जीता तो क्या वह पहले फ़िल्डिंग करने का साहस दिखाएगा.

वैसे मेलबर्न में भारत हारा तो फिर भारत पांच मैचों की ये सिरीज़ रविवार को ही हार जाएगा.

ऐसे में करो या मरो वाले मुक़ाबलें में सारा दबाव भारत पर ही है.

महेंद्र सिंह धोनी भारत के कप्तान

इमेज स्रोत, AP

धोनी इससे पहले बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ भी एकदिवसीय सिरीज़ हार चुके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के<link type="page"><caption> एंड्रॉएड</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)