भारत व्हाइटवाश से बच पाएगा?

इमेज स्रोत, AP
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
लगातार शुरुआती दो मैच हारकर पहले ही एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सिरीज़ गंवाकर भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को तीसरे और आखिरी मैच में मेज़बान बांग्लादेश के ख़िलाफ मैदान में उतरेगी.
इससे पहले दोनों देशों के बीच खेला गया एकमात्र टेस्ट मैच अधिकतर समय बारिश होने के कारण ड्रा रहा था.
बांग्लादेश ने पहले वनडे मैच में भारत को 79 रन से और दूसरे वनडे मैच में 6 विकेट से मात दी थी.
इन दो आसान जीत के बाद बांग्लादेश की चुनौती को किसी भी सूरत में कमज़ोर नहीं माना जा सकता.
सम्मान बचाने को खेलेंगे

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय क्रिकेट टीम के मनोबल को लेकर भारत के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा कहते हैं, "भारतीय खिलाड़ी श्रृंखला गंवाकर मानसिक रूप से चोटिल हैं. अब भारतीय टीम सम्मान बचाने के लिए तीसरे मैच में उतरेगी, कुछ खिलाड़ी अपनी जगह टीम में बचाने के लिए खेलेंगे. बाकि सभी खिलाड़ी मिलकर यही कोशिश करेंगे कि दौरा समाप्त हो तो उनके खाते में एक जीत हो."
हैरानी की बात है कि इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में भी चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ और उसके बाद त्रिकोणीए एकदिवसीय सिरीज़ में भी एक भी मैच नहीं जीत सकी थी.
इसके बाद विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में ज़रूर भारतीय टीम शानदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल तक पहुंची थी.
मौजूदा सिरीज़ में बांग्लादेश की कामयाबी में उसके युवा तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान का बहुत बड़ा योगदान रहा.
बांग्लादेश का दमदार खेल

इमेज स्रोत, AFP
उन्होंने पहले मैच में 50 रन देकर 5 और दूसरे मैच में 43 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. अपने पहले ही दो एकदिवसीय मैचों में 11 विकेट लेने वाले वह दुनिया के पहले गेंदबाज़ बन गए हैं.
इसके अलावा बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने भी दमदार खेल दिखाया है. दूसरे मैच में खैर बांग्लादेश के सामने जीत के लिए केवल 200 रनों का लक्ष्य था जो उसने केवल 38 ओवर में ही हासिल कर लिया था.
इसके अलावा पहले मैच में उन्होंने 307 रनों जैसा बड़ा स्कोर बनाकर भारतीय गेंदबाज़ी की पोल खोल दी थी.

इमेज स्रोत, AFP
तीसरे मैच में भारतीय टीम क्या होगी इसे लेकर कहना मुश्किल है, क्योंकि पहले मैच में हार के बाद भारत ने तीन परिवर्तन किए.
अजिंक्य रहाणे जैसे कामयाब बल्लेबाज़ को टीम से बाहर करने की चारों तरफ आलोचना हुई.
अब अगर भारत को अपना खोया हुआ सम्मान कुछ हद तक बचाना है तो विराट कोहली और दूसरे सभी बल्लेबाज़ों को जमकर खेलना होगा.
देखना है कि क्या भारत बांग्लादेश के हाथों व्हाइटवाश से बच पाता है या नहीं?
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













