मौसम से क्यों निराश हैं शिखर धवन?

शिखर धवन

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

यह बेहद निराशाजनक है, क्योंकि हम सुबह जल्दी ही मैदान पर आ गए थे और आगे की क्रिकेट के बारे में सोच रहे थे, लेकिन मौसम पर किसी का वश नहीं.

यह कहना था भारत के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन का, जो भारत-बांग्लादेश टेस्ट के बारिश से रुकने के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे.

शिखर धवन ने कहा, "अगर पूरे पांच दिन खेल चलता तो हम मैच को जीतने के लिए ही खेलते, जैसा कि हमारा प्लान था."

विराट की तारीफ़

विराट कोहली

इमेज स्रोत, AFP

विराट की कप्तानी को लेकर शिखर का कहना है कि विराट बेहद अच्छे कप्तान हैं. उनकी सबसे अच्छी बात है कि वह फ्रंट से लीड करते हैं और इसलिए पूरी टीम भी मैदान पर पूरा दम लगाती है.

आख़िरी दिन के खेल को लेकर शिखर धवन ने कहा कि उम्मीद यही है कि मौसम की भविष्यवाणी के अनुसार भारी बारिश होगी, लेकिन हम चाहते हैं कि खेल हो.

टेस्ट मैच में वापसी के बाद 173 रनों की अपनी पारी से वो संतुष्ट नज़र हैं.

मुरली के साथ केमिस्ट्री

शिखर धवन और मुरली विजय

इमेज स्रोत, Getty

मुरली विजय के साथ अपनी केमिस्ट्री को लेकर शिखर धवन ने कहा कि वह ख़ुद खेल के बीच बातें करते रहते हैं, आनंद लेते हैं, हंसते रहते हैं.

दूसरी तरफ मुरली काफी शांत रहते हैं. उनके साथ काफ़ी दिनों बाद एक लंबी साझेदारी कर उन्हें अच्छा लगा.

उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से बड़े स्कोर बनाने से बड़ी साझेदारी स्वाभाविक रूप से हो जाती है और भविष्य में वो और मुरली विजय इससे भी बड़ी साझेदारी करने के इच्छुक हैं.

मुरली विजय के साथ शिखर धवन ने पहली विकेट के लिए 283 रन जोडे थे.

हरभजन अनुभवी खिलाड़ी

हरभजन सिंह

इमेज स्रोत, AP

हरभजन सिंह के चयन के बाद पर शिखर धवन ने कहा कि इसका जवाब तो वही दे सकते हैं. टीम में चुने जाना खिलाड़ियों के हाथ में नहीं है.

शिखर कहते हैं कि हरभजन के साथ खेलने में हमेशा खुशी होती है क्योंकि वो बेहद सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी हैं.

ख़ुद के अनुभव को लेकर शिखर धवन ने कहा कि यह उनका 14वां टेस्ट मैच है और पिछले दिनों उन्होंने काफ़ी कुछ सीखा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>