भारत-बांग्लादेश टेस्ट: ड्रॉ की संभावना

तमीम इकबाल, फ़तुल्लाह टेस्ट

इमेज स्रोत, AP

भारत और बांग्लादेश के बीच फ़तुल्लाह में खेला जा रहा एकमात्र टेस्ट ड्रॉ होता नज़र आ रहा है.

चौथे दिन लंच के बाद बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका.

बांग्लादेश ने तीन विकेट खोकर 111 रन बना लिए हैं. इमरुल कैस ने नाबाद 59 रन बनाए हैं. वहीं तमीम इकबाल ने 19 और मोमिनुल हक़ ने 30 रन बनाए.

मुशफ़ीकुर रहीम दो रन बनाकर आउट हुए. अश्विन ने दो और हरभजन ने एक विकेट लिया.

<link type="page"><caption> मैच का स्कोरकार्ड</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/sport/cricket/scorecard/90127" platform="highweb"/></link>

इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी शुक्रवार के स्कोर छह विकेट पर 462 रन पर घोषित कर दी थी.

शुक्रवार को भी मैच के तीसरे दिन बारिश के कारण खेल कई बार प्रभावित हुआ था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>