ब्रिस्बेन में भी भारत चित, लगातार दूसरी हार

जॉर्ज बैली

इमेज स्रोत, AFP

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ब्रिस्बेन में दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुक़ाबले में सात विकेट से हरा दिया है.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट पर 308 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवरों में सात विकेट पर 309 रन बनाकर मैच जीत लिया.

इसके साथ ही पाँच मैचों की सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया की घरेलू ज़मीन पर ये रिकॉर्ड 17वीं जीत है.

इमेज स्रोत, AFP

ऑस्ट्रेलिया 19 नवंबर 2014 के बाद से अपने घर में वनडे मैच नहीं हारा है.

ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी एरोन फिंच (71) और शॉन मार्श (71) ने पहले विकेट के लिए 145 रन की बड़ी साझेदारी कर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया.

भारतीय गेंदबाज़ मैच के दौरान अपनी लय के लिए जूझते रहे. रोहित शर्मा को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया.

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा ने लगातार दूसरे वनडे में दूसरा शतक जड़ा है.

इससे पहले, भारत की ओर से रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा. रोहित शर्मा ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्कों और 8 चौकों की मदद से शतक पूरा किया. रोहित का इस सिरीज़ में ये लगातार दूसरा शतक है.

रोहित 127 गेंदों में 124 रन बनाकर रन आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में कुल 11 चौके लगाए.

भारत ने निर्धारित पचास ओवरों में 8 विकेट खोकर 308 रन बनाए हैं. अजिंक्य रहाणे 89 रन बनाकर आउट हुए.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दस गेंदों का सामना कर सिर्फ़ 11 रन ही बना सके.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से फॉल्कनर ने दस ओवरों में 64 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. भारत के तीन बल्लेबाज़ रन आउट हुए.

राहाणे

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, अजिंक्य रहाणे ने 80 गेंदों में 89 रन बनाए.

शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की लेकिन शिखर धवन सिर्फ़ छह रन बनाकर सस्ते में ही आउट हो गए.

<link type="page"><caption> मैच का लाइव स्कोर यहां देखें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/sport/cricket/scorecard/ECKP90193" platform="highweb"/></link>

हालांकि इसके बाद आए विराट कोहली ने एक बार फिर रोहित शर्मा के साथ 125 रनों की सधी हुई साझेदारी की. विराट कोहली 67 गेंदों में 59 रन बनाकर रन आउट हुए.

रोहित शर्मा

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा ने पहले मैच में नाबाद 171 रन बनाए थे.

पर्थ में खेले गए पहले वनडे में रोहित शर्मा ने नाबाद 171 रन बनाए थे लेकिन 309 रन बनाने के बावजूद भारत मैच हार गया था.

भारत की ओर से भुवनेश्वर की जगह ईशांत शर्मा को टीम में लिया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम में तीन बदलाव किए गए हैं.

हेज़लवुड की जगह रिचर्डसन, डेविड वार्नर की जगह शॉन मार्श, जॉन हास्टिंग्स को मिशेल मार्श की जगह टीम में लिया गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>