अब ब्रिस्बेन में बचना होगा भारत को

इमेज स्रोत, AFP
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए
पहले मैच में पर्थ में पांच विकेट से हारने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को ब्रिस्बेन में दूसरे एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी.
पर्थ में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक स्कोर तीन विकेट पर 309 रन बनाने के बावजूद मात खा गई थी.
माना जा रहा था कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की अनुभवहीन गेंदबाज़ी का लाभ उठाने में कामयाब रहेगी, पर ऑस्ट्रेलिया ने नहले पर दहला मारते हुए भारतीय गेंदबाज़ी की पोल खोल दी.
रोहित शर्मा शानदार 171 रन बनाकर पर्थ में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बने.

इमेज स्रोत, Reuters
यही नहीं, उन्होंने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ 207 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी की.
विशाल लक्ष्य के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और जॉर्ज बैली ने 242 रनों की साझेदारी कर मैच भारत से छीन लिया.
स्टीव स्मिथ ने 149 और जॉर्ज बैली ने 112 रनों की शतकीय पारी खेली.

इमेज स्रोत, Getty
पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ अपनी ही ज़मीन पर टेस्ट सिरीज़ में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने जिस तरह से धड़ाधड़ विकेट चटकाए उससे उम्मीद बंधी थी कि इनका जलवा ऑस्ट्रेलिया में भी दिखेगा.
आर अश्विन ने तो फिर भी दो विकेट लिए, हालांकि इसके लिए उन्होंने 68 रन दे डाले.
दूसरी तरफ़ रविंद्र जडेजा ने तो 61 रन खर्च कर दिए और उन्हें एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ.
अपना पहला एकदिवसीय मैच खेल रहे तेज़ गेंदबाज़ बरिंदर सरन ने ज़रूर प्रभावित किया और 56 रन देकर तीन विकेट झटके. अब देखना है कि उनके प्रदर्शन में कितने दिन निरंतरता रहती है.
वैसे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी गेंदबाज़ों का सही इस्तेमाल नहीं कर सके.

इमेज स्रोत, Reuters
नियमित गेंदबाज़ों के होते हुए भी उन्होंने रोहित शर्मा से पहले गेंदबाज़ी कराई, जिसका ख़मियाज़ा टीम को भुगतना पड़ा.
रोहित शर्मा ने 11 रन दे डाले. दबाव में भारतीय फील्डिंग भी बिखर गई और रन आउट के कई अवसर भारतीय टीम में गंवाए.
उमेश यादव बेअसर नज़र आए तो भुवनेश्वर कुमार ने थोड़ी कसी हुई गेंदबाज़ी की.
अब धोनी चाहे तो ब्रिस्बेन में ईशांत शर्मा को अवसर दे सकते हैं. गेंदबाज़ी में उनके तरकश में इससे अधिक तीर नहीं है.
माना जा रहा है कि ब्रिस्बेन में तेज़ गति वाला विकेट मिलेगा.

इमेज स्रोत, AFP
ऑस्ट्रेलिया के नए तेज़ गेंदबाज़ जोएल पेरिस और स्कॉटबोलैंड को पहले मैच में कोई विकेट नहीं मिला.
इसके बावजूद भारत के पूर्व कोच और ऑलराउंडर रहे मदन लाल का मानना है कि सिरीज़ समाप्त होते-होते उनका प्रदर्शन निखरता जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया की नज़र आगामी ट्वंटी-20 विश्व कप के लिए टीम तैयार करने पर भी है.
दूसरी तरफ़ ऐसा लगता है कि भारतीय गेंदबाज़ों ने जहां से पिछला दौरा समाप्त किया था, वहीं से इस बार शुरुआत की है.

इमेज स्रोत, Reuters
कुछ भी हो, ऑस्ट्रेलिया ने दिखा दिया है कि अपने ही मैदान पर उसे पटखनी देना आसान नहीं है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












