भारत को झटका, शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर

इमेज स्रोत, AFP
तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी चोट लगने के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह भुवनेश्वर कुमार को ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा.
मोहम्मद शमी लगभग नौ महीने पहले भी चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर हुए थे.
शु्क्रवार को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया एकादश के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच से पहले शमी नेट सेशन के दौरान गेंदबाज़ी करते हुए घायल हुए और इस मैच में नहीं खेल पाए थे. भारत ने ये मैच 74 रन से जीता था.

इमेज स्रोत, AP
ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की संयुक्त मेज़बानी में 2015 विश्व कप में शमी ने शानदार गेंदबाज़ी की थी.
शमी अपने घुटनों की सर्जरी करवाकर टीम में वापस लौटे थे, लेकिन अब हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण उन्हें एक बार फिर टीम से बाहर होना पड़ा है.
भुवनेश्वर रविवार को टीम से जुड़ सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत पाँच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा तीन टी-20 मुक़ाबले खेलेगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












