धोनी के ख़िलाफ़ वारंट जारी

इमेज स्रोत, AP

आंध्र प्रदेश की एक अदालत ने टीम इंडिया के वन डे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ख़िलाफ़ अदालत में मौजूद होने के लिए ज़मानती वारंट जारी किया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अदालत की ओर से यह क़दम धोनी के ख़िलाफ़ हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होने से जुड़ी एक निजी शिकायत पर उठाया गया है.

अनंतपुर के ज़िला प्रधान सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में गोपाल राय और श्याम की शिकायत के आधार पर धोनी के ख़िलाफ़ ज़मानती वारंट जारी किया है.

बताया जा रहा है कि गोपाल राय और श्याम हिंदू दक्षिणपंथी संगठन से ताल्लुक रखते हैं.

इमेज स्रोत, Reuters

पिछले साल दोनों ने अदालत से धोनी की एक बिज़नेस पत्रिका के कवर पेज पर छपी तस्वीर की शिकायत की थी. इसमें धोनी को एक हिंदू देवता के अवतार में दिखाया गया है.

यही नहीं, तस्वीर में धोनी के कई हाथ दिखाए हैं और उनमें से एक में वे जूता थामे हैं.

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इस तस्वीर से हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं.

अदालत ने धोनी के साथ-साथ बिज़नेस पत्रिका के प्रतिनिधि को भी अदालत में मौजूद होने का आदेश दिया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>