विराट ने बनाए सबसे तेज़ 7000 वनडे रन

इमेज स्रोत, AFP
टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज़ विराट कोहली वनडे में सबसे तेज़ 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
विराट ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे वनडे में जेम्स फॉकनर की गेंद पर चौका मारकर यह उपलब्धि हासिल की.
मेलबर्न वनडे से पहले विराट ने 6981 रन बनाए थे.
भारतीय बल्लेबाज़ ने अपने 169वें मैच में 161वीं पारी में 7000 रन पूरे किए.
उनसे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ़्रीका के एबी डी विलियर्स के नाम था जिन्होंने 172वें मैच में 166वीं पारी में 7000 रन का आंकड़ा पार किया था.

इमेज स्रोत, AP
भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने 174 मैचों में सात हज़ार रन पूरे किए थे और इस सूची में वह विराट और डी विलियर्स के बाद तीसरे स्थान पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पांच मैचों की मौजूदा सिरीज़ में 0-2 से पिछड़ी टीम इंडिया की मेलबर्न वनडे में शुरुआत अच्छी नहीं रही.
पिछले दो मैचों में शतक बनाने वाले ओपनर रोहित शर्मा इस बार छह रन ही बना सके.
रोहित का विकेट 15 रन पर गिरा लेकिन उसके बाद शिखर धवन और विराट ने टीम को संभाल लिया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












