कोहली टी-20 के सबसे तेज़ हज़ारी

इमेज स्रोत, AP
भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज़ एक हज़ार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
विराट कोहली ने इंग्लैंड के केविन पीटरसन और एलेक्स हेल्स का रिकॉर्ड तोड़ा.
दोनों बल्लेबाज़ों ने 32 मैचों में एक हज़ार रन पूरे किए थे.
कोहली ने 29 मैचों की 27 पारियों में 46.13 के औसत से पाँच बार नाबाद रहते हुए 1015 रन बनाए हैं.
ये कारनामा करने के लिए कोहली ने 765 गेंदों का सामना किया.
कोहली ने शुक्रवार को धर्मशाला में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 43 रनों की पारी खेलकर ये रिकॉर्ड बनाया.
विराट टी-20 में एक हज़ार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ भी बन गए हैं.
पारी

इमेज स्रोत, Getty
इस दौरान कोहली का सर्वाधिक स्कोर 78 रन नाबाद रहा और उन्होंने 23 छक्के और 106 चौके जड़े.
न्यूज़ीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम टी-20 में रन बनाने के मामले में सबसे आगे हैं.
उन्होंने 71 मैचों की 70 पारियों में 35.66 की औसत से 2140 रन बनाए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












