टी-20 में सात विकेट से हार गया भारत

इमेज स्रोत, AFP
दक्षिण अफ़्रीका ने पहले टी-20 मैच में भारत को सात विकेट से हरा दिया है.
धर्मशाला में हुए इस मैच में भारत के दिए 200 रन के लक्ष्य को दक्षिण अफ़्रीका ने दो गेंद रहते ही हासिल कर लिया.
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पांच विकेट खोकर 199 रन बनाए थे.
जीत के लिए 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ़्रीका के लिए हाशिम अमला और डी विलियर्स ने तेज़ शुरुआत की.
आठवें ओवर में जब हाशिम अमला 36 रन बनाकर रन आउट हुए.
10वें ओवर में अश्विन ने भारत को दूसरी सफ़लता दिलाई. उन्होंने 51 के निजी स्कोर पर डी विलियर्स को बोल्ड कर पवेलियन लौटा दिया. तब दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर था 93 रन.
अगले ही ओवर में भारत को एक और सफ़लता मिली जब अरविंद ने डु प्लेसिस को 4 रन पर बोल्ड कर दिया.
ड्यूमिनी ने दिलाई जीत

इमेज स्रोत, AFP
लेकिन इसके बाद बेहरदीन और ड्यूमिनी ने दक्षिण अफ़्रीका की पारी को संभाला हालांकि रन बनाने की रफ़्तार कुछ कम हो गई और 13 ओवर की समाप्ति पर 8.44 की रन रेट से दक्षिण अफ़्रीका सिर्फ़ 115 रन ही बना पाया था.
इसके बाद ड्यूमिनी हाथ खोलकर शॉट मारने लगे और उन्होंने भारत की तरफ़ झुकते दिख रहे मैच का रुख बदल दिया.
उन्होंने अपनी 67 रन की पारी में सात छक्के और एक चौका लगाया.
बेहरदीन ने दूसरे छोर पर उनका साथ बखूबी निभाया और 23 गेंद पर 32 रन बनाए.
20वें ओवर की तीसरी गेंद पर ड्यूमिनी ने छक्का लगाकर मैच का स्कोर बराबर कर दिया और अगली गेंद पर विजयी रन ले लिया. दक्षिण अफ़्रीका ने दो गेंद रहते यह मैच सात विकेट से जीत लिया.
भारतीय पारी

इमेज स्रोत, AFP
इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में रन बनाए. इस मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी.
भारतीय पारी के स्टार रहे रोहित शर्मा, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना पहला शतक लगाया.

इमेज स्रोत, AP
रोहित शर्मा ने 66 गेंदों पर 106 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और पाँच छक्के लगाए.
<link type="page"><caption> (मैच का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें)</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/sport/2015/10/151002_india_south_africa_t20_pp.shtml" platform="highweb"/></link>
दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 138 रन जोड़े. विराट कोहली 43 रन बनाकर आउट हो गए.

इमेज स्रोत, AFP
इस मैच में शिखर धवन कुछ ख़ास नहीं कर पाए, उन्होंने सिर्फ़ तीन रन बनाए. रैना ने 14 रन बनाए. तो रायुडू बिना कोई खाता खोले रन आउट हो गए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












