इंडिया-ए ने दक्षिण अफ़्रीका को हराया

मयंक अग्रवाल

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, भारत की ओर मयंक अग्रवाल ने 87 रनों की पारी खेली.

दिल्ली में खेले गए एक रोमांचक टी-टवेंटी मुक़ाबले में इंडिया-ए ने दक्षिण अफ़्रीका को आठ विकेट से हरा दिया.

दक्षिण अफ़्रीका ने भारत के सामने 190 रन का लक्ष्य रखा था जिसे भारत ने दो गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया.

भारत की ओर से मयंक अग्रवाल ने 49 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 87 रन बनाए.

मयंक अग्रवाल और मनन वोहरा ने भारत के लिए 119 रनों की साझेदारी की. वोहरा ने 56 रन बनाए.

शानदार शुरुआत करते हुए भारत ने पहले दस ओवरों में बिना विकेट खोए 90 रन बना लिए.

 फेफ़ डू प्लेसिस

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, फेफ़ डू प्लेसिस 42 रन बनाकर रिटायर हो गए.

इससे पहले दक्षिण अफ़्रीका ने निर्धारित बीस ओवरों में तीन विकेट खोकर 189 रन बनाए.

जेपी डुमिनी ने नाबाद 68 रन बनाए जबकि फेफ़ डूप्लेसिस 42 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए.

एबी डीविलियर्स तेज़ी से 37 रन बनाकर आउट हुए.

दिल्ली के पालम मैदान पर हुआ ये मुक़ाबला पूरी तरह से बल्लेबाज़ों के नाम रहा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>