रोहित शर्मा की चोट भारत के लिए गंभीर !

इमेज स्रोत, PA
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए
बांग्लादेश में खेले जा रहे टी-20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में लगातार दो जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम की मुश्किलें चोटों ने बढ़ा दी हैं.
सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के बाद रोहित शर्मा भी घायल होने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं. हालाँकि इनकी चोट कितनी गंभीर है, इसे लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है.
इससे पहले, कप्तान महेंद्र सिंह ने धोनी ने भी कमर में तकलीफ़ की शिकायत की थी, इसके बाद बैक अप के रूप में विकेटकीपर पार्थिव पटेल को बांग्लादेश भेजा गया था.
शनिवार को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ रोहित शर्मा के बाएं पैर के अगूंठे में चोट लग गई थी. ख़बर है कि रविवार को उनके पैर के अंगूठे का एहतियातन एक्सरे भी कराया गया.
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर की पहली ही यॉर्कर गेंद रोहित के पांव के अंगूठे पर लगी थी. अगली ही गेंद पर आमिर ने रोहित को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था.

इमेज स्रोत, Getty
रोहित की चोट को क्रिकेट समीक्षक अयाज़ मेमन गंभीर तो नही मानते, लेकिन हल्के में भी नही लेते.
बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि अगर रोहित को मैदान पर तक़लीफ होती है तो फिर उन्हें मंगलवार को श्रीलंका के ख़िलाफ़ होने वाले मैच में आराम देना चाहिए.
अयाज़ मेमन मानते हैं कि यॉर्कर जब पांव पर लगती है तो उससे उबरने में समय लगता है, ख़ासकर गेंद जब पांव के अंगूठे पर लगी हो.

इमेज स्रोत, AFP
उनका मानना है कि अगले महीने टी-20 विश्व कप को देखते हुए चोट को नज़रअंदाज़ कर रोहित को लगातार मैच खिलाना ठीक नहीं होगा.
रोहित शर्मा भारत के लिए कितनी अहमियत रखते हैं इसका अंदाज़ा पिछले दिनों खेली गई उनकी पारियों से लगता है.
रोहित पाकिस्तान के ख़िलाफ भले ही शून्य पर आउट हो गए, लेकिन इससे पहले उन्होनें बांग्लादेश के ख़िलाफ 83 रनों की शानदार पारी खेली थी.
इतना ही नही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टी-20 सिरीज़ में एडीलेड में 31, मेलबर्न में 60 और सिडनी में 52 रन बनाए थे.
ख़बरें तो ये भी हैं कि तेज़ गेंदाबाज़ जसप्रीत बुमराह भी साइड स्ट्रेन का शिकार हैं.

इमेज स्रोत, AP
हालाँकि बुमराह युवा हैं और यही वजह है कि धोनी शायद उन्हें लेकर अधिक चिंता ना करें.
अयाज़ मेमन का कहना है कि भारत मंगलवार को श्रीलंका के ख़िलाफ़ होने वाले मैच को शायद हल्के में ना ले, लेकिन उसके बाद गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात के ख़िलाफ़ मैच में अपनी बैंच स्ट्रेंथ आजमा सकता है.
जसप्रीत बुमराह की जगह भुवनेश्वर कुमार को मौक़ा दिया जा सकता है.
भारत के मोहम्मद शमी तो टी-20 विश्व कप की टीम में शामिल हैं, लेकिन फिटनेस की समस्या के कारण वह भी श्रीलंका और उसके बाद अब एशिया कप में भी टीम से बाहर हैं.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर पर </caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link>फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












