भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया

युवराज सिंह

इमेज स्रोत, AP

एशिया कप टी-20 में गुरुवार को हुए मुक़ाबले में भारत ने संयुक्त अरब अमीरात को 9 विकेट से हरा दिया.

हालांकि इस मैच का भारत के लिहाज़ से ज़्यादा महत्व नहीं था क्योंकि भारत पहले से ही फ़ाइनल में पहुंच चुका है.

यूएई अपने पहले तीनों मैच हार कर फ़ाइनल की रेस से पहले ही बाहर हो चुका था.

जीत के लिए 82 रनों के लक्ष्य का सामना करने उतरी भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर ही 10.1 ओवर में लक्ष्य पा लिया.

भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 39 और युवराज सिंह ने 14 गेंदों पर धुआंधार 25 रन नाबाद बनाए.

टॉस जीतकर यूएई ने पहले बैटिंग का फ़ैसला किया था.

बीस ओवरों में यूएई 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ़ 81 रन बना सका.

यूएई की ओर से शैमन अनवर ने सबसे ज़्यादा 43 रन बनाए.

भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवरों में सिर्फ़ आठ रन देकर 2 विकेट लिए.

अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आग़ाज़ कर रहे पवन नेगी ने 16 रन देकर एक विकेट लिया.

(बीबीसी हिन्दी के<link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)