'काग़ज़ के शेर, नागपुर में ढेर. हाहाहाहा'

इमेज स्रोत, Reuters
विश्व टी-20 के पहले मैच में न्यूज़ीलैंड से बुरी हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम का खूब मज़ाक उड़ा है.
पाकिस्तान में भी भारत और न्यूज़ीलैंड का ये मैच ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है और लोग शानदार जीत के लिए न्यूज़ीलैंड की टीम को बधाई दे रहे हैं.

इमेज स्रोत, Other
अफ़रोज़ नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा है, "न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों की ये जानकर आंखें भर आईं कि जितना प्यार उन्हें न्यूज़ीलैंड वासियों ने नहीं दिया उतना पाकिस्तान के लोगों ने दिया."
@usman_maroof ने लिखा, "विश्व की स्वघोषित सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम अपनी शर्मनाक हार के बहाने बना रही है. क्या शर्म की बात है."
सुल्तान महमूद नाम के यूज़र ने लिखा, "दो मिनट का मौन उन दर्शकों के लिए जो नागपुर में ब्लैक में टिकट ख़रीदकर मैच देखने पहुंचे."

इमेज स्रोत, Other
कई लोगों ने वो वीडियो क्लिप भी ट्विटर पर पोस्ट की जब हार के बाद भारतीय टीम पैवेलियन वापस लौट रही थी और दर्शक टीम की हूटिंग कर रहे थे.
भारत में भी ये टॉपिक ट्रेंड कर रहा है.
पंकज रॉय ने ट्विटर पर लिखा, "जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है वो उसी में गिर जाता है. भारत ने अपने स्पिनरों को मदद देने वाली पिच तैयार करवाई लेकिन उसी में उलझ कर रह गई."
हीरा नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "काग़ज के शेर, नागपुर में ढेर. वर्ल्ड की बेस्ट बैटिंग लाइन अप. हाहाहाहाहा."
लेकिन कई यूज़र्स ने भारतीय टीम को सपोर्ट भी किया है.
@Lazyhuman_लिखती हैं, "मैं तंग आ गई हूं भारतीय टीम के बारे में निगेटिव बातें पढ़-पढ़ कर. ये तो तसल्ली की बात है ना कि कम से कम भारतीय महिला टीम कल टी-20 में अपना मैच बांग्लादेश से जीत गई."

इमेज स्रोत, AFP
@Dikshan_freak लिखते हैं, "मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि पाकिस्तानियों को क्यों भारत की हार में इतना मज़ा आ रहा है. कम से कम हम उनकी तरह टीम की हार के बाद टीवी और रेडियो सेट तो नहीं तोड़ते."
श्रीधर राव नाम के ट्विटर यूज़र लिखते हैं, "भारत की हार पर जश्न मनाने वाले पाकिस्तानी लोगों...सिर्फ़ 19 तारीख तक ही तुम्हारी ख़ुशी रहने वाली है. उस दिन धोनी की टीम आपकी टीम को बुरी तरह पटखनी देने वाली है."
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












