भारतीय चौकड़ी का न खेलना 'रहस्य' ही रहा

इमेज स्रोत, AP
- Author, दिनेश उप्रेती
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
भारत में वर्ल्ड टी20 का सबसे बड़े टूर्नामेंट की शुरूआत हो चुकी है. भारत और पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में होने वाले प्रस्तावित मुक़ाबले को सुरक्षा वजहों से कोलकाता में कराने का फ़ैसला लिया गया है.
इस टूर्नामेंट से जुड़े 10 विवादों पर एक नज़र.

इमेज स्रोत, PRESS ASSOCIATION
चौकड़ी की ग़ैरहाज़िरी: 2007 के पहले टी-20 विश्व कप में भारतीय चौकड़ी सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण का न खेलना रहस्य ही बना रहा. विवाद इसलिए बना रहा क्योंकि इसके बाद ये खिलाड़ी कई वर्षों तक आईपीएल में खेलते रहे और अपना लोहा भी मनवाते रहे.
‘अशांत’ श्रीसंत की बेवजह अपील: 2007 के पहले विश्व कप में ही तेज़ गेंदबाज़ एस. श्रीसंत के नाम एक और विवाद जुड़ा. ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में श्रीसंत ने 12 रन देकर दो विकेट चटकाए, लेकिन मैच में ‘बेवजह’ अपील करने के कारण उन पर मैच फ़ीस का 25 प्रतिशत जुर्माना किया गया.

इमेज स्रोत, AP
2009 का ‘विलेन’: इस विश्व कप में भारत सेमीफ़ाइनल में भी नहीं पहुँच सका था. इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अहम मुक़ाबले में 154 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 5 विकेट पर 150 रन ही बना सकी. इस मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रविंद्र जडेजा को बल्लेबाज़ी क्रम में चौथे स्थान पर भेजने के फ़ैसले पर विवाद हुआ. जडेजा 35 गेंदों पर 25 रन ही बना सके थे.
‘नशेड़ी’ साइमंड्स बाहर: ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स को 2009 के टी 20 विश्व कप में अनुशासनहीनता महंगी पड़ी. शराब पीने और टीम के अन्य नियम तोड़ने के कारण उन्हें टूर्नामेंट के बीच में ही घर भेज दिया गया.
2005 में भी इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एशेज सिरीज़ के दौरान साइमंड्स शराब के नशे में पाए गए थे और तब भी उन्हें वापस भेज दिया गया था.

इमेज स्रोत, Reuters
डकवर्थ ने फिर छकाया: 2010 के ग्रुप मैच में श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के बीच वर्षा से बाधित मैच में खेल से ज़्यादा रोमांच डकवर्थ लुईस नियम ने दिलाया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाँच विकेट पर 173 रन बनाए.
जिम्बाब्वे को 20 ओवरों में 174 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन तभी बारिश हो गई, जिसके बाद लक्ष्य 11 ओवरों में 106 कर दिया, बाद में इसे पाँच ओवरों में 44 रन कर दिया. जिम्बाब्वे 5 ओवरों में 1 विकेट पर 29 रन ही बना सकी.
पीटरसन बाहर: 2010 का विश्व कप इंग्लैंड के नाम रहा और इस तरह से किसी भी फॉर्मेट में आईसीसी विश्व कप का ये उसका पहला ख़िताब था. इस जीत के हीरो थे केविन पीटरसन. पीटरसन को इस टूर्नामेंट में ‘मैन ऑफ़ द सिरीज़’ चुना गया था.

इमेज स्रोत, Getty
लेकिन इसके बाद चयनकर्ताओं के साथ उनकी पटरी नहीं बैठी और उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालाँकि पीटरसन आज भी विभिन्न देशों में टी-20 मुक़ाबले खेल रहे हैं.
लिंग भेदभाव: वर्ष 2012 में पुरुष और महिला टी 20 विश्व कप एक साथ खेले गए. बीबीसी ने पुरुष और महिला क्रिकेटरों को मिलने वाली इनामी राशि में भेदभाव को उठाया था. इसमें ये तथ्य उभरकर आया था कि महिला क्रिकेटरों को पुरुषों के मुक़ाबले 60 प्रतिशत कम भत्ता मिलता है.
युवराज की धीमी पारी: 2014 के विश्व कप में धमाकेदार शॉट्स के लिए मशहूर युवराज की बेहद धीमी पारी ने इस हीरो को कुछ ही पलों में विलेन बना दिया. फ़ाइनल मैच में श्रीलंका के ख़िलाफ़ युवराज 21 गेंदों पर 11 रन ही बना सके और भारत के हाथ से कप फिसल गया.

इमेज स्रोत, AP
तब आलोचकों ने युवराज को जमकर कोसा था और ये भी संयोग ही है कि युवराज इस मैच के बाद टीम से बाहर हो गए और पिछले महीने ही टीम में वापस लौट सके.
धोनी को नापसंद स्पाइडरकैम: इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान स्पाइडरकैम के इस्तेमाल पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आपत्ति दर्ज कराई थी.

इमेज स्रोत, AFP
यही नहीं धोनी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे में भी एक बार फिर इसके प्रति अपना विरोध जताया, लेकिन आईसीसी अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा विश्व कप में इसका इस्तेमाल होगा.

इमेज स्रोत, AFP
धर्मशाला के बदले कोलकाता: 19 मार्च को भारत और पाकिस्तान का मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में होना था. लेकिन सुरक्षा कारणों और पाकिस्तानी टीम के अनुरोध के बाद ये मैच अब कोलकाता में होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












