और न्यूज़ीलैंड से भारत हार गया....

इमेज स्रोत, Getty

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच नागपुर में खेले गए टी-20 विश्व कप के पहले सुपर-10 मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड ने भारत को हरा दिया है.

न्यूज़ीलैंड ने भारत के सामने 127 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन भारत की पूरी टीम 79 रन पर ही पवैलियन वापस लौट गई.

भारत की शुरुआत बहुत ही ख़राब रही. केवल 42 रनों पर भारत के छह विकेट गिर चुके थे.

इमेज स्रोत, AP

रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, युवराज, कोहली और हार्दिक पांडया... एक एक करके पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई.

कप्तान घोनी ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन इस बार वो कामयाब नहीं हो सके.

धोनी ने सबसे ज़्यादा 30 रन बनाए. बाकी सात बल्लेबाज़ दहाई के आंकड़े को भी नहीं पार कर सके.

न्यूज़ीलैंड के दो स्पिनरों ने कुल मिलाकर 7 विकेट लिए.

इससे पहले न्यूज़ीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुक़सान पर 126 रन बनाए.

इमेज स्रोत, ap

न्यूज़ीलैंड की तरफ़ से एंडरसन ने सर्वाधिक 34 रन बनाए. जबकि रौंचि ने नाबाद 21, सैंटेनर ने 18, और टेलर ने 10 रन बनाए.

भारत की ओर से आश्विन, नेहरा, बुमरा, रैना, और जडेजा ने एक-एक विकेट लिए.

मैच का स्कोर देखने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/sport/cricket/scorecard/ECKP90309" platform="highweb"/></link> करें.

न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया.

लेकिन उनका फ़ैसला शायद ठीक साबित नहीं हुआ क्योंकि पहले ही ओवर में आर. अश्विन ने ओपनर मार्टिन गप्टिल को सिर्फ़ 6 रन पर आउट कर दिया.

इमेज स्रोत, AFP

तो वहीं दूसरे ओवर में आशीष नेहरा ने कॉलिन मुनरो को 7 रन पर पैवेलियन का रास्ता दिखाया.

उसके बाद विलियम्सन (8) और टेलर(10) भी जल्द ही आउट हो गए. रैना ने बहुत ही शानदार तरीक़े से टेलर को रन आउट किया.

एंडरसन और सैंटेनर ने न्यूज़ीलैंड की पारी को संभालने की कोशिश की.

एंडरसन 34 और सैंटेनर 18 रन बनाकर आउट हुए. मैच के आख़िरी ओवरों में रौंचि ने केवल 11 रन पर 21 रन बनाकर न्यूज़ीलैंड को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)