भारत में मिलता है ज़्यादा प्यार: आफ़रीदी

इमेज स्रोत, AP
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद आफ़रीदी का कहना है कि उन्हें "हमेशा पाकिस्तान से ज़्यादा प्यार भारत में मिलता रहा है."
उन्होंने पत्रकारों से कहा, "भारत में हमने हमेशा क्रिकेट को बहुत इन्जॉय किया है."
आफ़रीदी ने आगे जोड़ा, "मैंने अपने 20 साल के करियर में देखा है कि क्रिकेट दोनों देशों को और क़रीब लाया है, इसलिए क्रिकेट को सियासत से दूर रखना चाहिए."
उनके मुताबिक़ भारत में क्रिकेट एक जुनून की तरह है और यहां खिलाड़ियों को सिर आंखों पर बिठाया जाता है.
आफ़रीदी से पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक भी भारत में क्रिकेट प्रेमियों से मिलने वाले प्यार का इज़हार कई बार कर चुके हैं.

इमेज स्रोत, PA
पिछले दिनों पठानकोट एयरबेस पर हमले में पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कुछ पूर्व सैनिकों ने धर्मशाला में होेने वाले मैच का विरोध किया था.
हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी वहां मैच न कराने की अपील केंद्र सरकार से की थी.
इसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई थी.
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने सुरक्षा विशेषज्ञों की अपनी टीम को जांच के लिए धर्मशाला भेजा था.
इसके बाद ही आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्ड्सन ने मैच की नई जगह ईडन गार्डन की घोषणा की थी.
भारत और पाकिस्तान के बीच धर्मशाला में 19 मार्च को होने वाला क्रिकेट मैच अब कोलकाता में होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












