टी20: पाकिस्तान 'सुरक्षा टीम' भारत पहुँची

इमेज स्रोत, Both Photos by AFP
आठ मार्च से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप टी20 में सुरक्षा जांच के लिए पाकिस्तान से दो सदस्य भारत पहुंच गए हैं.
जांच टीम हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला जाकर सुरक्षा बंदोबस्त का जायज़ा लेगी.
समाचार एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तान की टीम की अगुआई उस्मान अनवर कर रहे हैं. वे फ़ेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के निदेशक हैं.
उनके अलावा इस टीम में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सदस्य और भारत में मौजूद पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी भी होंगे.
सुरक्षा जांच टीम हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और धर्मशाला के पुलिस प्रमुख से भी मुलाकात करेगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मैच धर्मशाला में 19 मार्च को होना है लेकिन हिमाचल में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी और पूर्व सैनिकों के विरोध के कारण इसके होने पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं.

इमेज स्रोत, AP
वर्ल्ड टी20 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम हिस्सा लेगी या नहीं, इसका फैसला पाक सुरक्षा टीम की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद ही होगा.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने गृह मंत्रालय से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों का जायजा लेने के लिए एक टीम को भारत भेजने का आदेश दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












