वर्ल्ड टी-20 से पहले पाकिस्तान सुरक्षा का जायज़ा लेगा

इमेज स्रोत, BBC World Service
अगले हफ्ते वर्ल्ड टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान का एक दल सुरक्षा का जायज़ा लेने सोमवार को भारत आ रहा है.
पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री चौधरी निसार अली ख़ान ने इस्लामाबाद में संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार की ओर से गठित तीन सदस्यीय दल से हरी झंडी मिलने के बाद ही पाकिस्तान के क्रिकेटर भारत रवाना होंगे.
चौधरी निसार अली ने कहा, ''सुरक्षा दल इस बात का मूल्यांकन करेगा कि टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान हमारी टीम को पूरी सुरक्षा दी जा रही है या नहीं. मैंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष से इंतज़ार करने के लिए कहा है.''
उन्होंने कहा कि सुरक्षा संबंधी चिंताएं फ़िज़ूल नहीं हैं, भारत से इस तरह की ख़बरें मिल रही हैं.

इमेज स्रोत, AP
धर्मशाला में 19 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना है जहां एक वर्ग पाकिस्तान टीम के आने का विरोध कर रहा है.

इमेज स्रोत,
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह विरोध को रोकने में अपनी असमर्थता जता चुके हैं. हालांकि केंद्र सरकार ने मैच के लिए सुरक्षा-व्यवस्था में मदद की पेशकश की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












