'भारत लेगा पाकिस्तान की हार का बदला'

इमेज स्रोत, AFP
बुधवार को एशिया कप टी-20 के दौरान बांग्लादेश से पाकिस्तान के हारने के बाद लोग सोशल मीडिया पर ख़ूब चुटकी ले रहे हैं.
एक ओर जहाँ बांग्लादेश के प्रदर्शन की सराहना हो रही है, वहीं पाकिस्तान की खिल्ली उड़ाई जा रही है.

इमेज स्रोत, Getty
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर हार के बाद भी लोगों के हीरो बने हुए हैं, तो शाहिद अफ़रीदी विलेन बन गए हैं.
आइए इन्हीं में से कुछ टिप्पणियों पर नज़र डालते हैं.
@himanshudixit01 हैंडल से हिमांशु दीक्षित कहते हैं- अब भारत को टी-20 विश्व कप से पहले दो वॉर्म अप मैच मिल गए हैं. एक यूएई के ख़िलाफ़ और दूसरा बांग्लादेश के ख़िलाफ़.

इमेज स्रोत, AP
संजय शांतिलाल (@SanjaySTank) लिखते हैं- पाकिस्तान चिंता मत करो. हम (भारतीय टीम) फ़ाइनल में आपकी हार का बदला लेंगे. हमारे लिए प्रार्थना कीजिए.
बानुक ज़रीना बलूच @Zarina_Baloch ने पाकिस्तान टीम की हार पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा है- पाकिस्तानी टीम के भाग्य में सिर्फ़ हार है और कुछ नहीं.

इमेज स्रोत, twitter
अक़्स जुनेजो @JunejoAqsa ने कप्तान शाहिद अफ़रीदी को संबोधित करते हुए ट्विटर पर लिखा है- हमें तुमसे प्यार है. आपका धन्यवाद. लेकिन अब कृपया संन्यास ले लीजिए.
फ़ारुख़ शेख़ @farrukhshaikh ने चुटीले अंदाज़ में लिखा है कि एशिया कप में पाँच टीमों ने हिस्सा लिया- भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई और मोहम्मद आमिर

इमेज स्रोत, twitter
@khanMani92 हैंडल से अफ़रीदी पर टिप्पणी करते हुए लिखा गया है कि आप सिर्फ़ 100 रनों से अपने सबसे तेज़ शतक से चूक गए.
मयंक शर्मा ने @itsMayankSharma हैंडल से टिप्पणी की है- पाकिस्तान को अगले वनडे विश्व कप में क्वालीफ़ाई करने के लिए कीनिया, हॉलैंड, यूएई और अफ़ग़ानिस्तान जैसी टीमों के साथ क्वालीफ़ाइंग राउंड खेलना होगा.

इमेज स्रोत, twitter
जबकि हारून @HaroonRsh ने लिखा है- पाकिस्तान की टीम पाकिस्तान में सरकार की स्थिति को दर्शाती है.
अल्ताफ़ ने @AltafBe ने श्रीलंका की दुखती रग पर हाथ रखते हुए लिखा है- जब श्रीलंका के प्रशंसकों को यह अहसास हुआ कि वे पाकिस्तान की हार के कारण एशिया कप से बाहर हो गए.

इमेज स्रोत, twitter
कृष्ण चौहान @ChavanKc_18 ने कल पाकिस्तान को मिली हार के बारे में लिखा है- कॉमेडी नाइट्स विद पाकिस्तान टीम.
अली नवाज़ ख़ान ने @BANKsays हैंडल से लिखा है- हार का सकारात्मक पक्ष भी देखिए. भारत से दोबारा नहीं हारना पड़ेगा.
(बीबीसी हिन्दी के<link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












