'कोहली का होली धमाल'

इमेज स्रोत, EPA
वर्ल्ड कप टी-20 मैच में कोलकाता में भारत की अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर जीत को अख़बारों ने पहले पेज पर काफ़ी प्रमुखता से छापा है.
अंग्रेजी दैनिक 'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' की हेडिंग है, 'अ विराट विक्ट्री' यानी विराट जीत. अख़बार ने साफ़ कर दिया कि इस जीत का पूरा श्रेय विराट कोहली को जाता है.
इस अख़बार ने कोहली को 'भारत के नए क्रिकेट का भगवान' क़रार दिया. अब तक सचिन तेंदुलकर को भारत में क्रिकेट का भगवान कहा जाता रहा है.

अख़बार लिखता है कि इडन गार्डंस में ख़तरनाक तरीक़े से टर्न लेते हुए विकेट पर विराट कोहली ने दोनों पक्षों के बीच का अंतर साफ़ कर दिया.
अख़बार के मुताबिक़ विराट कोहली ने 'करो या मरो' वाले मैच में भारत को पाकिस्तान पर छह विकेट से जीत दिलवाई.
'इंडियन एक्सप्रेस' ने लिखा, 'वी फ़ॉर विक्ट्री, विराट'. अख़बार ने पहली ख़बर तो नहीं बनाया, पर सबसे ऊपर तस्वीर ज़रूर लगाई जिसमें मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी विराट कोहली को बधाई दे रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP
पारंपरिक अख़बार माने जाने वाले 'द स्टेट्समैन' ने भी मैच की ख़बर को पहले पेज पर प्रमुखता से लिया. कोहली की तस्वीर के साथ अख़बार की हेडिंग है, 'कोहली लीड्स इंडिया टु इम्फ़ैटिक विन' यानी कोहली ने भारत को ज़बर्दस्त जीत तक पहुँचाया.
अंग्रेज़ी दैनिक 'द हिंदू' ने भी ख़बर को पहले पेज पर रखा. इसने विराट कोहली की तस्वीर पर लिखा, 'मास्टर ऑफ़ चेज़.'
हिंदी दैनिक 'हिंदुस्तान' ने पहले पेज पर सबसे ऊपर प्रमुखता से ख़बर लगाई, 'कोहली का होली धमाल'.

इमेज स्रोत, Getty AP
अख़बार लिखता है, "विराट कोहली के कमाल की बदौलत भारत ने शनिवार को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टी-20 विश्व कप का मुका़बला छह विकेट से जीत लिया."
अख़बार ने लिखा, "कोहली ने एक बार फिर कठिन विकेट पर खेलकर दिखाया कि उन्हें क्यों दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेाबज़ माना जाता है."
दूसरे अख़बारों में भी मैच प्रमुख ख़बर बनी है और यह छाई रही है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












