विराट ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को दिया अपना बल्ला

विराट कोहली

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, नितिन श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, कोलकाता से

शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड टी-20 मैच से पहले दोनों टीमों ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में अभ्यास किया.

भारतीय टीम ने करीब ढाई घंटे तक बॉलिंग, बैटिंग, फ़ील्डिंग की प्रैक्टिस की. सबसे ज़्यादा विराट कोहली ने नेट पर समय बितया.

करीब पांच बजे ईडन गार्डन्स ग्राउंड के दूसरे छोर पर पाकिस्तान की टीम अभ्यास करने आई तो शाहिद अफ़रीदी ने सबसे पहले विराट के पास जाकर गर्मजोशी से हाथ मिलाया.

पाकिस्तान टीम प्रैक्टिस, शाहिद अफ़रीदी

इमेज स्रोत, AP

करीब पांच मिनट तक दोनों की बातचीत हुई.

विराट कोहली ने अपनी प्रैक्टिस ख़त्म करके जाने से पहले पाकिस्तान के चर्चित तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर को अपने हाथ में मौजूद दो बल्लों मे से एक बल्ला दे दिया.

इसके बाद विराट आकर भारतीय खिलाड़ियों के साथ बैठ गए और इमाद प्रैक्टिस करने लगे.

पाकिस्तान की टीम चूंकि देर से आई थी इसलिए उनका अभ्यास देर शाम तक चला.

कोलकाता, क्रिकेट फ़ैन्स
इमेज कैप्शन, कोलकाता ईडन गार्डन्स के बाहर लोग टिकट हासिल करने के लिए परेशान रहे.

ईडन गार्डन्स के बाहर शुक्रवार 12 बजे से सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी जमा रहे. ज़्यादातर को टिकट न मिलने की निराशा थी.

भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को देखने के लिए भारत समेत दुनिया के कई कोनों से लोग आ रहे हैं.

दिल्ली से ख़ासतौर पर मैच देखने आए मानव ने कोलकाता में होटल ले रखा है.

indian_fan_manav_kolkata

उन्होंने बीबीसी हिंदी को बताया, "यह संभव ही नहीं है कि भारत-पाकिस्तान के किसी भी मैच को कोई क्रिकेट प्रेमी भारत में रहकर मिस कर दे. मैं लकी था कि मुझे ऑनलाइन टिकट मिल गया."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)